Begin typing your search above and press return to search.

G-20 Traffic Advisory: दिल्ली-NCR के कौन-से रूट्स बंद, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने के लिए क्या हैं गाइडलाइंस

G-20 Traffic Advisory: Which routes of Delhi-NCR are closed, what are the guidelines for going to airport and railway station

G-20 Traffic Advisory: दिल्ली-NCR के कौन-से रूट्स बंद, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने के लिए क्या हैं गाइडलाइंस
X
By Ragib Asim

G-20 Traffic Advisory: दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को आयोजित होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर कई पाबंदियां लगाई गई हैं। इनके कारण सार्वजनिक परिवहन को लेकर लोगों के मन में काफी शंकाएं हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 7 से 10 सितंबर तक शहर के कुछ हिस्सों में कमर्शियल वाहनों, सिटी बसों और टैक्सी-ऑटो की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। 9 सितंबर को शाम 5ः00 बजे से 10 सितंबर रात 11ः50 बजे तक ऑटो-टैक्सी नई दिल्ली जिले में नहीं जा सकेंगे।

इनको मिलेगी प्रतिबंध से छूट

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, स्थानीय निवासियों, नई दिल्ली जिले के अंदर वैध होटल बुकिंग वाले पर्यटकों और रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे जाने वाले पर्यटकों को पाबंदियों से छूट दी गई है। इनको ले जाने वाली टैक्सियों को नई दिल्ली जिले के अंदर चलने की अनुमति होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग (NH)-48 पर धौला कुआं की ओर किसी वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। नियंत्रित क्षेत्रों के बाहर टैक्सी और ऑटो रिक्शा सेवाएं हमेशा की तरह संचालित होंगी।

7 से 10 सितंबर तक वाहनों पर रोक

पुलिस के मुताबिक, 7 और 8 सितंबर की मध्यरात्रि से 10 सितंबर की मध्यरात्रि तक मथुरा रोड (आश्रम चौक से आगे), भैरों रोड, पुराना किला रोड और प्रगति मैदान सुरंग के अंदर बड़े वाहनों, कमर्शियल वाहनों, सिटी बसों और अंतरराज्यीय बसों पर पाबंदी रहेगी। हालांकि, दूध, फल, सब्जियां और चिकित्सा आपूर्ति जैसी आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इस दौरान दिल्ली मेट्रो सेवाएं लगातार चलेंगी, लेकिन कुछ स्टेशनों पर गेट नहीं खुलेंगे।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story