Begin typing your search above and press return to search.

Dev Uthani Ekadashi 2024: देवउठनी एकादशी से शुरू हुआ शादियों का सीजन, दिल्ली-NCR में 48,000 शादियां, 1.5 लाख करोड़ के कारोबार का अनुमान

Dev Uthani Ekadashi 2024: देवउठनी एकादशी, जो इस साल 12 नवंबर 2024 को मनाई जा रही है, से शादी-ब्याह का शुभ समय शुरू हो गया है। इसे एक अबूझ मुहूर्त माना जाता है, जिसमें किसी ज्योतिषीय सलाह की जरूरत नहीं होती।

Dev Uthani Ekadashi 2024: देवउठनी एकादशी से शुरू हुआ शादियों का सीजन, दिल्ली-NCR में 48,000 शादियां, 1.5 लाख करोड़ के कारोबार का अनुमान
X
By Ragib Asim

Dev Uthani Ekadashi 2024: देवउठनी एकादशी, जो इस साल 12 नवंबर 2024 को मनाई जा रही है, से शादी-ब्याह का शुभ समय शुरू हो गया है। इसे एक अबूझ मुहूर्त माना जाता है, जिसमें किसी ज्योतिषीय सलाह की जरूरत नहीं होती। इसी कारण इस दिन बड़े पैमाने पर शादियां होती हैं। दिल्ली-NCR में इस दिन 48,000 से अधिक शादियां होने का अनुमान है, जिससे करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है।

अर्थव्यवस्था में 6 लाख करोड़ रुपये का योगदान

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के मुताबिक, नवंबर और दिसंबर के महीनों में होने वाली शादियों से देशभर में 6 लाख करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है। इसमें कपड़े, आभूषण, खानपान और विवाह स्थल बुकिंग जैसे क्षेत्रों में जबरदस्त वित्तीय गतिविधि देखने को मिल रही है। महंगाई बढ़ने के बावजूद लोग धड़ल्ले से खर्च कर रहे हैं।

बैंड और घोड़ी की बुकिंग में भारी मांग

दिल्ली-NCR में बैंड और घोड़ी वालों की बुकिंग जोर-शोर से चल रही है। रोहिणी के बैंड मालिक पीयूष शर्मा ने बताया कि बुकिंग के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है, और वे मुंह मांगा पैसा देने को तैयार हैं। कई ग्राहकों को बुकिंग न मिलने पर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम जैसे शहरों का रुख करना पड़ रहा है।

ब्यूटी पार्लर और सैलून पर भी बढ़ा दबाव

शादियों के सीजन में ब्यूटी पार्लर और सैलून में भीड़ बढ़ गई है। पूर्वी दिल्ली की मेकअप आर्टिस्ट सिमरन अरोड़ा ने बताया कि उनकी बुकिंग महीनों पहले ही फुल हो जाती है। सिर्फ 12 नवंबर के लिए उनके पास 35 बुकिंग हैं, जिसमें से 10 दुल्हनें हैं।

देवउठनी एकादशी का विशेष महत्व

ज्योतिषाचार्य अजय भांबी के अनुसार, देवउठनी एकादशी को विवाह के लिए अबूझ मुहूर्त माना गया है। इस दिन लोग बिना किसी ज्योतिषीय सलाह के शादी कर सकते हैं, क्योंकि इस दिन की आध्यात्मिक स्थिति बहुत अच्छी होती है। इसे ईश्वरीय आशीर्वाद का दिन माना जाता है, जो ज्योतिषीय समस्याओं से जूझ रहे जोड़ों के लिए भी अनुकूल होता है।

नवंबर और दिसंबर में विवाह के शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, नवंबर में 12, 13, 15, 16, 17, 18, 22, 25, 26, 27 और 28 तारीख को शुभ मुहूर्त हैं। वहीं दिसंबर में 2, 3, 4, 6, 7, 10, 11 और 14 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त बताए गए हैं। इस साल कुल 40 शुभ मुहूर्त हैं, जिनमें देशभर में 5 लाख से अधिक शादियां होने का अनुमान है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story