Begin typing your search above and press return to search.

Delhi Weather Update: दिल्ली में बदला मौसम का मिज़ाज, सुबह की हवा में ठंडक, AQI में सुधार, जानें अगले 3 दिन का हाल

Delhi Weather Update: दिल्ली में अक्टूबर की ठंडक शुरू, तापमान सामान्य से कम। IMD के अनुसार अगले दो दिन रहेगा ऐसा ही मौसम, फिर बढ़ेगा तापमान। AQI 167 पर पहुंचा।

Delhi Weather Update: दिल्ली में बदला मौसम का मिज़ाज, सुबह की हवा में ठंडक, AQI में सुधार, जानें अगले 3 दिन का हाल
X

दिल्ली में बदला मौसम का मिज़ाज, सुबह की हवा में ठंडक, AQI में सुधार, जानें अगले 3 दिन का हाल

By Ragib Asim

Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में मौसम फिलहाल सुहावना और हल्की ठंडक भरा है। अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है और हवा में हल्की सर्दी का एहसास बढ़ गया है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले दो दिन (सोमवार और मंगलवार) तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा, उसके बाद तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी (Temperature Rise) की संभावना है।

रविवार को साफ आसमान और हल्की धूप

रविवार को दिल्ली में दिनभर आसमान साफ रहा और धूप खिली रही।
अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 31.5°C (सामान्य से 2.7 डिग्री कम)
न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 19.6°C (सामान्य से 1.4 डिग्री कम)
हवा में नमी का स्तर (Humidity Level) सुबह 92% और शाम को 46% तक दर्ज किया गया। सबसे कम अधिकतम तापमान पालम (Palam) में 29.2°C और सबसे कम न्यूनतम तापमान रिज (Ridge) क्षेत्र में 17.3°C रिकॉर्ड हुआ।
IMD का पूर्वानुमान
मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी। अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम 19°C रहने का अनुमान है। बुधवार से तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी, जिससे दिन का तापमान 33°C और रात का 21°C तक पहुंच सकता है। इस बदलाव को मौसम विभाग ने “आंशिक मौसमी वृद्धि (Partial Temperature Rise)” बताया है, जो उत्तर-पश्चिमी हवाओं के धीमा पड़ने के कारण है।
दिल्ली की हवा में सुधार, AQI 167 पर पहुंचा
मौसम की मेहरबानी से इस समय राजधानी की हवा में भी सुधार देखने को मिला है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार रविवार को दिल्ली का एक्यूआई (Air Quality Index - AQI) 167 रहा, जो मध्यम श्रेणी (Moderate Category) में आता है।
शनिवार को यह 199 दर्ज किया गया था। यानी 24 घंटे में AQI में 32 अंकों की गिरावट आई है, जो दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर है।
कहां सबसे बेहतर और कहां खराब रही हवा
सबसे साफ हवा: अलीपुर और आयानगर इलाके में AQI 140 से नीचे। 
थोड़ी प्रदूषित हवा: आनंद विहार, पंजाबी बाग और वज़ीरपुर में AQI 180–190 के बीच रहा।
विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की दिशा और ठंडक ने फिलहाल प्रदूषण स्तर को बढ़ने नहीं दिया है, लेकिन दिवाली सीजन नज़दीक आते ही धूल और स्मॉग (Smog) बढ़ने का खतरा बना रहेगा।
दिल्ली जैसे घनी आबादी वाले शहर में अक्टूबर की हल्की ठंड और AQI में सुधार, सर्दी से पहले की राहत (Pre-Winter Relief) है। यह मौसम न तो बहुत गर्म और न बहुत ठंडा, बल्कि कम्फर्टेबल जोन में है। पर्यावरण विशेषज्ञों के अनुसार, अगर यही स्थिति बनी रही तो इस साल सर्दी के शुरुआती हफ्तों में प्रदूषण की तीव्रता कम रह सकती है।

Ragib Asim

Ragib Asim is a senior journalist and news editor with 13+ years of experience in Indian politics, governance, crime, and geopolitics. With strong ground-reporting experience in Uttar Pradesh and Delhi, his work emphasizes evidence-based reporting, institutional accountability, and public-interest journalism. He currently serves as News Editor at NPG News.

Read MoreRead Less

Next Story