Begin typing your search above and press return to search.

Delhi News: OMG: बॉडी बनाने का ऐसा फितूर, युवक ने निगल लिए 39 सिक्के और 37 चुंबक, फिर हुआ ये...

Delhi News: दिल्ली से हैरान कर देने वाला सामने आया है. जहाँ बॉडी बनाने के फितूर में 20 साल के युवक ने 39 सिक्के और 37 चुंबक निगल लिये. यह मामला दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल का है.

Delhi News: OMG: बॉडी बनाने का ऐसा फितूर, युवक ने निगल लिए 39 सिक्के और 37 चुंबक, फिर हुआ ये...
X
By Neha Yadav

Delhi News: अच्छी बॉडी की चाहत किसे नहीं होती है. इसके लिए युवा क्या - क्या नहीं करते हैं. इसी बीच दिल्ली से हैरान कर देने वाला सामने आया है. जहाँ बॉडी बनाने के फितूर में 20 साल के युवक ने 39 सिक्के और 37 चुंबक निगल लिये. यह मामला दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल का है.

पेट में दर्द की थी शिकायत

जानकारी के मुताबिक़, 26 साल के युवक को 20 दिनों से अधिक समय से बार-बार उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत थी. जब परेशानी बढ़ी तो परिजन उसे सर गंगाराम अस्पताल लेकर गए. डॉक्टर ने 26 साल के युवक को 20 दिनों से अधिक समय से बार-बार उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत थी. जब परेशानी बढ़ी तो परिजन उसे गंगाराम अस्पताल लेकर गए. परिजन ने डॉक्टर को युवक के पेट की एक्सरे रिपोर्ट दिखाई. एक्स-रे रिपोर्ट में कुछ अजीब सी वस्तु दिखाई दे रहा था. जिसके बाद डॉक्टर ने क़ाफी जांच की. और फिर सिटी स्कैन से मरीज के पेट में चुम्बक और सिक्के होने का पता चल पाया.

बॉडी बनाने के लिए निगले सिक्के और चुंबक

डॉक्टरों ने युवक का तुरंत सर्जरी किया. यह सर्जरी लगभग दो घंटे तक चली. सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने मरीज के पेट से बड़ी संख्या में सिक्के और चुंबक निकाले. इससे सभी हैरान रह गए. युवक के पेट से एक रुपये, दो रुपये और पांच रुपये के कुल 39 सिक्के और 37 चुंबक निकले गए हैं. गंगाराम अस्पताल के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर तरुण मित्तल का कहना है युवक ने शरीर बनाने के लिए ऐसा किया है. शरीर बनाने के लिए शरीर में ज़िंक की जरूरत पड़ती है. जिसे पूरा करने के लिए युवक ने सिक्के और चुंबक निगल लिये. हालांकि अभी मरीज स्वस्थ है. बताया जा रहा है युवक् मानसिक रोगी है. वो अक्सर सिक्के खा लेता है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story