Begin typing your search above and press return to search.

Delhi News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 5 किलोमीटर गलत दिशा में चली कार, पुलिस ने किया 7,000 का चालान

Delhi News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक कार करीब 5 किलोमीटर तक रॉन्ग साइड में काफी तेज रफ्तार से दौड़ती दिखाई दी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक पर 7,000 रुपये का चालान किया है।

Delhi News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 5 किलोमीटर गलत दिशा में चली कार, पुलिस ने किया 7,000 का चालान
X
By Npg

Delhi News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक कार करीब 5 किलोमीटर तक रॉन्ग साइड में काफी तेज रफ्तार से दौड़ती दिखाई दी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक पर 7,000 रुपये का चालान किया है।

हैरानी की बात यह है कि ट्रैफिक पुलिस की नजर इस पर नहीं गई। शुक्र रहा कि कोई हादसा नहीं हुआ। एडवोकेट तरुण भारद्वाज ने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, आज दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर इंदिरापुरम के पास एक कार विपरीत दिशा में लगभग पांच किलोमीटर से भी अधिक दौड़ रही है। इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर गाड़ी को सीज करनी चाहिए।

इस पोस्ट के बाद गाजियाबाद पुलिस ने विपरीत दिशा में वाहन चलाने और नियमों का उल्लंघन करने पर 7,000 रुपये का चालान काटा है।

एडवोकेट तरुण भारद्वाज ने बताया कि वो मेरठ से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। ये कार दिल्ली से मेरठ आने वाली लेन में विपरीत दौड़ रही थी। शुक्र की बात ये रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।

बता दें कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 12 जुलाई को भीषण हादसा हुआ था। एक कार रॉन्ग साइड में जा रही थी और बस की चपेट में आ गई। इस हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू की, लेकिन, हालात में सुधार नहीं हो रहा है।

Next Story