Begin typing your search above and press return to search.
Delhi-NCR Pollution 11 Nov 2025: दिल्ली-NCR में ‘जहर’, AQI 400 के पार; GRAP-3 बेअसर, तीन साल में सबसे ठंडा दिन
Delhi-NCR Pollution 11 Nov 2025: दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग छाया, AQI 400 से ऊपर। GRAP-3 पाबंदियाँ बेअसर, धूल और ट्रैफिक से बढ़ा प्रदूषण। 9 डिग्री तापमान के साथ तीन सालों में सबसे ठंडा नवंबर दिन।

Delhi-NCR Pollution 11 Nov 2025: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर की हवा एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुँच गई है। सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर पर स्मॉग की गाढ़ी चादर छाई रही और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया। ‘ग्रेप-3’ यानी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू होने के बावजूद प्रदूषण के स्तर में कोई ठोस कमी नहीं आई है। राजधानी की औसत वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 360 रही।
कई इलाकों में AQI 400 से ऊपर
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आँकड़ों के मुताबिक दिल्ली के बवाना में AQI 427, डीटीयू में 403, जहांगीरपुरी में 407, नरेला में 406, रोहिणी में 404 और वजीरपुर में 401 रहा। अन्य इलाकों में भी स्थिति बेहतर नहीं थी मुंडका (396), नेहरू नगर (389), सोनिया विहार (380), जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (386) और द्वारका (381)। लोगों को खांसी, गले में खराश और सांस लैने में दिक्कत हो रही है।
इलाका AQI
बवाना 427
डीटीयू 403
जहांगीरपुरी 407
नरेला 406
रोहिणी 404
वजीरपुर 401
मुंडका 396
नेहरू नगर 389
सोनिया विहार 380
द्वारका 381
GRAP-3 के बावजूद प्रदूषण कम नहीं
दिल्ली-एनसीआर में लागू GRAP-3 की पाबंदियाँ फिलहाल असरदार साबित नहीं हो रही हैं। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के अनुसार, मुख्य कारण अब भी निर्माण गतिविधियाँ, धूल भरी सड़कें और वाहनों से PM-10 उत्सर्जन हैं। सरकार प्रदूषण हॉटस्पॉट की पहचान और सड़क सफाई व्यवस्था में सुधार की प्रक्रिया तेज़ कर रही है। सीक्यूएम रिपोर्ट के मुताबिक पराली जलाने का योगदान अब कम है, पर स्थानीय धूल और ट्रैफिक भीड़ ने स्थिति को गंभीर बना दिया है।
हर साल सर्दी के साथ वही हालात
हर साल सर्दियों के आते ही दिल्ली की हवा जहरीली हो जाती है। धूल और नमी मिलकर स्मॉग बनाते हैं, जो सूरज की किरणों को भी धुंधला कर देता है। 2025 में 11 नवंबर को दिल्ली का औसत AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुँचा यह स्तर पिछली बार दिसंबर 2024 में दर्ज किया गया था।
ठंड भी रिकॉर्ड तोड़ रही है
दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 4.5 डिग्री कम है। यह पिछले तीन वर्षों में नवंबर का सबसे ठंडा दिन रहा। IMD के अनुसार आज (सोमवार) अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री रहने की संभावना है। सुबह हल्का कोहरा और स्मॉग दोनों एक साथ छाए रहेंगे।
स्वास्थ्य पर प्रभाव और डॉक्टरों की सलाह
लगातार खराब हवा से अस्पतालों में अस्थमा, एलर्जी, गले की खराश और सांस की बीमारियों के मरीज बढ़ गए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सुबह-शाम खुले में जाने से बचें, मास्क पहने और धूल-धुएं से दूर रहें। घर में एयर-प्यूरीफायर या HEPA फिल्टर का प्रयोग करें और बच्चों-बुजुर्गों को बाहर कम निकालें।
Next Story
