Begin typing your search above and press return to search.

Delhi-NCR Air Pollution: गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर, लोनी और नोएडा में सांस लेना हुआ मुश्किल, देखें टॉप प्रदूषित शहरों की लिस्ट

Delhi-NCR Pollution 17 October 2025: ठंड की दस्तक के साथ दिल्ली-एनसीआर की हवा ज़हरीली। गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में एक्यूआई 300 के पार। आनंद विहार में 335 और वजीरपुर में 337 दर्ज हुआ एक्यूआई। विशेषज्ञों ने लोगों से बरतने की अपील की सावधानी।

Delhi-NCR Air Pollution: गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर, लोनी और नोएडा में सांस लेना हुआ मुश्किल, देखें टॉप प्रदूषित शहरों की लिस्ट
X
By Ragib Asim

Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर में सर्दी की आहट के साथ ही हवा की क्वालिटी खतरनाक लेवल पर पहुंच गई है। इस मौसम में गिरते तापमान के साथ प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है, जिससे सांस लेने में तकलीफ बढ़ गई है। एनवायर्नमेंटल एक्सपर्ट्स ने हालात पर चिंता जताते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में कंदितृओं और बिगड़ सकते हैं।

गुरुवार को मौसम विभाग और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के आठ शहर देश के सबसे प्रदूषित शहरों की टॉप लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
गाजियाबाद बना देश का सबसे प्रदूषित शहर
सीपीसीबी की रैंकिंग के अनुसार, गुरुवार को गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जहां एवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 307 रिकॉर्ड किया गया। इसके बाद बल्लभगढ़ में 296, नोएडा में 288, भिवानी में 277, ग्रेटर नोएडा में 272, गुरुग्राम में 260, दिल्ली में 245, हापुड़ में 236, भोपाल में 233 और हनुमानगढ़ में 229 एक्यूआई दर्ज किया गया। इनमें से देश के टॉप आठ शहर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के हैं।
लोनी और नोएडा में सबसे ज्यादा खराब हवा
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार गाजियाबाद के लोनी और नोएडा के कई इलाकों में हवा की स्थिति दिल्ली से भी ज्यादा खराब हो चुकी है। वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार बहुत खराब श्रेणी में लिस्ट किया गया है।
गाजियाबाद के लोनी में एक्यूआई 339, वसुंधरा और इंदिरापुरम में 287 और संजय नगर में 260 रहा। नोएडा के सेक्टर 125 में एक्यूआई 358 तक पहुंच गया, जो पूरे क्षेत्र में सबसे अधिक है। सेक्टर 116 में 334, सेक्टर 1 में 257 और सेक्टर 62 में 207 एक्यूआई दर्ज किया गया।
दिल्ली में भी हालत गंभीर
राजधानी दिल्ली में भी हवा की कंडीशन बेहतर नहीं है। आनंद विहार का एक्यूआई 335, वजीरपुर का 337, बवाना का 281 और मुंडका का 297 दर्ज किया गया। कुछ क्षेत्रों में स्थिति उम्मीद से बेहतर है, लेकिन अधिकांश इलाके खराब से बहुत खराब श्रेणी में हैं। प्रदूषण से निपटने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप) का पहला चरण लागू कर दिया है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के अनुसार मानक

0 से 50 के बीच एक्यूआई – (Good)

51 से 100 के बीच –(Satisfactory)
101 से 200 के बीच – (Moderate)
201 से 300 के बीच – (Poor)
301 से 400 के बीच – (Very Poor)
401 से 500 के बीच – (Severe)
चेतावनी और सलाह
पर्यावरण एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि जैसे-जैसे तापमान घटेगा, हवा और भारी होती जाएगी। ऐसे में प्रदूषण के कण नीचे की सतह पर जमा होंगे, जिससे हवा और भी ज़हरीली बनेगी। लोगों को सलाह दी गई है कि जब तक जरूरी न हो, सुबह और शाम के वक्त बाहर निकलने से बचें। अगर बाहर जाना पड़े तो मास्क ज़रूर पहनें। बुजुर्ग, बच्चे और सांस की बीमारी से पीड़ित लोग विशेष सावधानी बरतें। घर के अंदर एयर प्यूरीफायर या पौधों का इस्तेमाल करें ताकि इनडोर एयर क्वालिटी बेहतर बनी रहे।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story