Delhi NCR Earthquake News: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके! कई सेकंड तक हिली धरती, दहशत में लोग – जानें ताज़ा अपडेट
Delhi NCR Earthquake News: आज सुबह-सुबह से ही देश के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। इससे दिल्ली-एनसीआर में हड़कंप मच गया।

Delhi NCR Earthquake News: आज सुबह-सुबह से ही देश के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। इससे दिल्ली-एनसीआर में हड़कंप मच गया। इसके बाद सुबह 08.02 बजे बिहार के सीवान में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। सीवान में जैसे ही धरती डोली, लोग घरों के बाहर निकलने लगे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 बताई जा रही है। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था। यह 25.93 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 84.42 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
इससे पहले 7 जनवरी को बिहार के 9 जिलों में एक ही दिन में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर पहली बार इसकी तीव्रता 7.1 थी। दूसरी बार 3.5 रही और तीसरी बार 3.1 आंकी गई थी। पटना, जहानाबाद, मोतिहारी, गोपालगंज, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल और किशनंगज में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
भूकंप की तीव्रता
वहीं रिक्टर स्केल पर 2.0 से कम तीव्रता वाले भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है और यह भूकंप महसूस नहीं किए जाते। रिक्टर स्केल पर माइक्रो कैटेगरी के 8,000 भूकंप दुनियाभर में रोजाना दर्ज किए जाते हैं। इसी तरह 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में रखा जाता है। ऐसे 1,000 भूकंप प्रतिदिन आते हैं इसे भी सामान्य तौर पर हम महसूस नहीं करते। वेरी लाइट कैटेगरी के भूकंप 3.0 से 3.9 तीव्रता वाले होते हैं, जो एक साल में 49,000 बार दर्ज किए जाते हैं। इन्हें महसूस तो किया जाता है लेकिन शायद ही इनसे कोई नुकसान पहुंचता है। लाइट कैटेगरी के भूकंप 4.0 से 4.9 तीव्रता वाले होते हैं जो पूरी दुनिया में एक साल में करीब 6,200 बार रिक्टर स्केल पर दर्ज किए जाते हैं। इन झटकों को महसूस किया जाता है और इनसे घर के सामान हिलते नजर आते हैं। हालांकि इनसे न के बराबर ही नुकसान होता है।
कहां रहा है भूकंप का केंद्र?
अधिकारियों ने पुष्टि की कि भूकंप सुबह 5:36 बजे आया, जिसका केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। यह 28.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। गहराई कम होने और केंद्र दिल्ली में होने के कारण इसका असर दिल्ली NCR में ज्यादा महसूस किया गया। झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिलने लगीं और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए।
इन इलाकों में दिखा असर
अधिकारियों ने नोट किया कि झटके के साथ एक तेज आवाज भी आई थी। भूकंप के कारण दिल्ली NCR के अलावा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, सहारनपुर, अलवर, मथुरा और आगरा तक तेज झटके महसूस हुए। दूसरी तरफ हरियाणा के कुरुक्षेत्र, हिसार, कैथल तक भी असर देखा गया है। धौला कुआं क्षेत्र हर 2 से 3 साल में छोटी भूकंपीय गतिविधि का अनुभव करता है। इससे पहले 2015 में 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपील
भूकंप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट किया है। इसमें कहा है, "दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने, संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया गया है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।" सोशल मीडिया पर वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिनमें घरों के पंखे और अन्य सामान हिलता हुआ नजर आ रहा है।