Begin typing your search above and press return to search.
Delhi AQI today: दिल्ली-NCR में AQI 400 के पार, कई इलाके ‘गंभीर’ श्रेणी में; जहरीली धुंध से हालात बिगड़े
Delhi AQI today: दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता फिर बिगड़ गई है. वजीरपुर में AQI 477 और जहांगीरपुरी में 451 दर्ज किया गया. हवा की कम रफ्तार और तापमान में गिरावट से धुंध और प्रदूषण बढ़ा.

Delhi AQI today: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक हो गया है. राजधानी में गुरुवार सुबह से ही घनी धुंध की परत छाई रही और हवा लगभग स्थिर रहने के कारण प्रदूषक जमीन के पास जमा होते चले गए. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 399 से 400 के आसपास दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी की सीमा पर है.
वजीरपुर में AQI 477, जहांगीरपुरी 451
दिल्ली के कई इलाके ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गए हैं. वजीरपुर में AQI 477 दर्ज किया गया, जो राजधानी में सबसे खराब स्तर रहा. जहांगीरपुरी में AQI 451, बवाना में 438, पंजाबी बाग में 439, बुराड़ी में 414 और आनंद विहार में 420 रिकॉर्ड किया गया. सुबह 7 बजे दिल्ली का कुल औसत AQI 399 था, जबकि कई स्टेशनों पर यह 400 के पार पहुंच चुका था.
ITO, द्वारका, चांदनी चौक भी गंभीर श्रेणी में
अलीपुर में AQI 366, चांदनी चौक में 418, ITO में 400, द्वारका में 411 और नरेला में 392 रिकॉर्ड किया गया. NCR के शहर भी खराब हवा से अछूते नहीं रहे. नोएडा सेक्टर-62 में AQI 348, गाजियाबाद के वसुंधरा में 430 और इंदिरापुरम में 428 दर्ज किया गया. गुरुग्राम सेक्टर-51 में AQI 342 रहा.
हवा की रफ्तार कम, तापमान में गिरावट से बढ़ी धुंध
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार हवा की गति बेहद कम रहने, तापमान गिरने और प्रदूषक तत्वों के नीचे जमा रहने से हवा जहरीली बनी हुई है. दृश्यता प्रभावित है और सुबह-शाम धुंध की मोटी परत शहर के ऊपर तैर रही है.
AQI के मानक
CPCB के अनुसार 0-50 ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ श्रेणी मानी जाती है. दिल्ली-NCR के कई इलाके वर्तमान में 400 से ऊपर पहुंच चुके हैं, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत जोखिमपूर्ण स्तर है.
प्रमुख इलाकों का AQI
वजीरपुर 477, जहांगीरपुरी 451, पंजाबी बाग 439, बवाना 438, आनंद विहार 420, बुराड़ी 414, चांदनी चौक 418, द्वारका 411, ITO 400, नरेला 392, अलीपुर 366, नोएडा सेक्टर-62 348, गाजियाबाद वसुंधरा 430, इंदिरापुरम 428, गुरुग्राम सेक्टर-51 342.
Next Story
