Delhi Metro G20 Guidelines: 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे दिल्ली मेट्रो के ये स्टेशन, जानिए पूरी लिस्ट
Delhi Metro G20 Guidelines: इस बार G20 सम्मेलन भारत आयोजित कर रहा है। यह सम्मेलन दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच होगा। इसके दौरान दुनिया के कई महत्वपूर्ण नेता, जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, भारत में होंगे।
Delhi Metro G20 Guidelines: इस बार G20 सम्मेलन भारत आयोजित कर रहा है। यह सम्मेलन दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच होगा। इसके दौरान दुनिया के कई महत्वपूर्ण नेता, जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, भारत में होंगे। इसके कारण दिल्ली की सुरक्षा काफी मजबूत है। G20 Summit के दौरान दिल्ली को एक किला बना दिया गया है।
ये हैं बंद होने वाले मेट्रो स्टेशन
इस दौरान, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी किया है। इसके अनुसार, G20 Summit के दौरान कुछ महत्पूर्ण सड़कें बंद होंगी और कुछ मेट्रो स्टेशन 10 सितंबर तक बंद रहेंगे। इन मेट्रो स्टेशनों में सदर बाजार कैंट, मोती बाग, आईआईटी, बीकाजी कामा प्लेस, आरके पुरम और मुनिरका शामिल हैं। इसके साथ ही, सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन भी पूरी तरह से बंद रहेगा। G20 Summit के दौरान प्रभावित होने वाले मेट्रो स्टेशनों की सूची में धौला कुआं और खान मार्केट भी शामिल हैं।
रेलवे ने 207 ट्रेनें रद्द की हैं
आपको बता दें कि G20 Summit के कारण सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसके तहत, उत्तर रेलवे ने 9, 10 और 11 सितंबर को कुल 207 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। साथ ही, 36 ट्रेनें भी शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया गया है।