Begin typing your search above and press return to search.

Delhi Crime news : 60 साल की "सुपर दादी" ने चोर के छुड़ाए छक्के ! सड़कों पर हुआ ऐसा करामात की पुलिस भी रह गई दंग

यहां एक 60 साल की बुजुर्ग महिला ने उमर को मात देकर अपराधी को सलाखो के पीछे पहुंच दिया.

Delhi Crime news : 60 साल की सुपर दादी ने चोर के छुड़ाए छक्के ! सड़कों पर हुआ ऐसा करामात की पुलिस भी रह गई दंग
X
By Meenu Tiwari

Delhi Crime news : दिल्ली में सड़क पर क्राइम आम बात है। लेकिन इस बार की वारदात सबसे हटकर अलग है। इस बार अपराधी ने नहीं बल्की पीड़ित महिला ने अरोपी के छक्के छुड़ा दिए।

यहां एक 60 साल की बुजुर्ग महिला ने उमर को मात देकर अपराधी को सलाखो के पीछे पहुंच दिया.

यह कहानी गीता की है, जो एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं और जिन्होंने अपनी बहादुरी और चालाकी से न केवल अपना फोन वापस पाया, बल्कि एक अपराधी को सलाखों के पीछे भी पहुंचाया. मामला 19 जनवरी 2026 की दोपहर का है. सब्जी मंडी इलाके में करीब 11:35 बजे गीता अपनी एक मीटिंग खत्म कर बर्फखाना की तरफ पैदल जा रही थीं. करीब 11: 40 बजे उन्होंने अपनी बेटी को फोन करने के लिए मोबाइल निकाला ही था कि अचानक एक युवक स्कूटी पर आया. इससे पहले कि गीता कुछ समझ पातीं, वह युवक उनके हाथ से फोन झपटकर रानी झांसी फ्लाईओवर की तरफ रफूचक्कर हो गया.




गीता ने शोर मचाकर परेशान होने के बजाय सीधे अपने ऑफिस वापस गईं और वहां एक सहयोगी का फोन लेकर अपने ही चोरी हुए नंबर पर कॉल कर दिया. हैरानी की बात तब हुई जब स्नैचर ने गीता का फोन काट देने के बजाय उठा लिया. गीता ने उससे अपना फोन वापस मांगा, तो स्नैचर ने सौदेबाजी शुरू कर दी. उसने कहा, ‘अगर अपना फोन वापस चाहिए तो 2,000 से 3,000 रुपये लेकर आ जाओ और ले लो.’ गीता समझ गईं कि लालच के जरिए चोर को फंसाया जा सकता है. उन्होंने बिना डरे स्नैचर से बातें जारी रखीं और उसे एक जगह तय करने के लिए मना लिया.

इसी बीच ऑफिस के अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. कुछ ही मिनटों में एक पीसीआर वैन दो कांस्टेबलों के साथ वहां पहुंच गई. पुलिसकर्मियों ने भी गीता के सहयोगी के फोन से स्नैचर को फोन किया और उसे बातों में उलझाए रखा. स्नैचर ने अपनी लोकेशन रानी झांसी फ्लाईओवर के पास बताई और पैसों की मांग पर अड़ा रहा.




पुलिस ने एक बेहतरीन प्लान बनाया. स्नैचर को शक न हो, इसलिए पुलिस ने गीता को एक ऑटो-रिक्शा में बिठाया. गीता फोन पर स्नैचर से लगातार बात कर रही थीं और उसे बता रही थीं कि वह पैसे लेकर पहुंच रही हैं. पुलिस की पीसीआर वैन ऑटो के पीछे थोड़ी दूरी बनाकर चल रही थी.

ऑटो बर्फखाना से होते हुए रानी झांसी फ्लाईओवर पर चढ़ा. जैसे ही फिल्मिस्तान के पास यू-टर्न आया, गीता ने दूर से ही उस स्कूटी सवार युवक को पहचान लिया. वह बेफिक्र होकर खड़ा था और उसे लग रहा था कि आज वह एक बुजुर्ग महिला से आसानी से पैसे वसूल लेगा. लेकिन जैसे ही ऑटो उसके पास पहुंचा, गीता ने इशारा किया और पीछे से आ रही पुलिस ने स्नैचर को चारों तरफ से घेर लिया.

पुलिस की गिरफ्त में आए इस आरोपी की पहचान 22 साल के रोहित यादव के रूप में हुई है, जो सोनिया विहार का रहने वाला है. तलाशी लेने पर गीता का चोरी हुआ फोन उसके पास से बरामद हो गया. पुलिस ने तुरंत स्कूटी और फोन को जब्त कर लिया और आरोपी को थाने ले गई.

Next Story