Begin typing your search above and press return to search.

Delhi Maujpur Shooting : मिस्टर किंग कैफे में घुसकर युवक को गोलियों से भूना, आरोपी ने वीडियो जारी कर कुबूला जुर्म, जानें पूरा मामला

Delhi Maujpur Shooting : मौजपुर दिल्ली में कल देर रात एक बड़ा बड़े हत्या कांड को अंजाम दिया गया जहा आरोपियों ने एक रेस्टोरेंट में जबरन घुसकर एक 24 साल एक लड़के को गोलियों से छलनी कर दिया और इस घटना के बाद मोइन कुरैशी नाम के एक लड़के का वीडियो भी वायरल हुआ

Delhi Maujpur Shooting : मिस्टर किंग कैफे में घुसकर युवक को गोलियों से भूना, आरोपी ने वीडियो जारी कर कुबूला जुर्म, जानें पूरा मामला
X

Delhi Maujpur Shooting : मिस्टर किंग कैफे में घुसकर युवक को गोलियों से भूना, आरोपी ने वीडियो जारी कर कुबूला जुर्म, जानें पूरा मामला

By UMA

Delhi Maujpur Shooting : नई दिल्‍ली : मौजपुर दिल्ली में कल देर रात एक बड़ा बड़े हत्या कांड को अंजाम दिया गया जहा आरोपियों ने एक रेस्टोरेंट में जबरन घुसकर एक 24 साल एक लड़के को गोलियों से छलनी कर दिया और इस घटना के बाद मोइन कुरैशी नाम के एक लड़के का वीडियो भी वायरल हुआ जिसमे बो खुद कह रहा है फैजान को मैंने मारा उसने मुझे थप्पड़ मारा था इसलिए मैंने उसकी जान ले ली यह न तो कोई पैसो का मामला है न ही इसमें मेरे घर वालो का कोई लेना देना है

वेलकम दिल्ली इलाके में कल लेट नाईट गोली बारी की बड़ी वारदात सामने आया जिसने पूरा मौजपुर इलाके में डर का माहोल बना दिया मिली जानकारी के अनुसार कल रात उस समय अफरा तफरी मच गई जब मौजपुर में मौजूद मिस्‍टर किंग लाउंज कैफे में गोलियों की आवाज से थर्रा उठी इस गोली कांड में एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई मृतक लेक का नाम फैजान उर्फ फज्जी है और वही वेलकम इलाके में ही रहता था पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जाच शुरू कर दी है वही पुलिस ने बताया की घटना रात करीब 10:30 की है पुलिश को जैसे ही सुचना मिली वेलकम थाना टीम तुरंत मौके पर पहुंचे कैफे के अन्दर घायल पड़े लड़के को पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहा डॉक्टर ने उसे मृत बताया

वारदात के बाद इलाके में दहशत

इस खुनी वारदात के बाद इलाके में दहशत फ़ैल गया है पुलिस को मौके से कई अहम् सबूत भी बरामद हुए है शुरू के जाँच में यह पता चला है की आरोपी थोड़ी देर पहले ही कैफे में घुसे थे और फैजान को दनादन गोली मारकर वहा से भाग निकले रेस्टोरेंट में मौजूद बाकि लोग डर के मारे इधर उधर भागने लगे इस घटना पर पुलिस ने धारा 103 और धारा 25/27 के अनुसार मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश जारी है जाँच टीम CCTV फुटेज भी खंगाल रही है

कर्ज का मामल आया सामने

इस गंभीर वारदात के बारे में बताते हुए फैजान के भाई ने बताया की मेरे भाई को तीन गोलिया लगी एक गोली सिर में और बाकि दो गोली उसके छाती पे जाकर लगी और शायद हमलावरों ने चाकू का भी इस्तेमाल किया था फैजान के हाथों में चोंच के निशान भी मिले है लेकिन पुलिस ने सिर्फ दो गोलियों के बारे में बताया मृतक के भाई ने पहले हुए घटना का जीकर करते हुए बताया की मेरा भाई उससे पैसा उधर लिया था जो उसे वापस नही कर पा रहा था वह उसके बाप के साथ घर पर भी आया था और मार पीट भी की थी तब उन्होंने भजनपुरा थाना में रिपोर्ट भी लिखाई थी, और उसने कहा की हमरे परिवार को बस इंसाफ चाहिए और दोनों बाप बेटे को अरेस्ट किया जाना चाहिए

Next Story