Begin typing your search above and press return to search.

Delhi Ashram Scandal: बाबा का 'गंदा खेल' बेनकाब, 17 लड़कियों ने खोला राज, वॉर्डन करवाती थी मुलाकात, फर्जी UN नंबर से घूमता था, आरोपी स्वामी चैतन्यानंद फरार

Swami Chaitanyanand Scandal News। राजधानी दिल्ली के एक मशहूर आश्रम से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां आश्रम संचालक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर 17 छात्राओं ने यौन शोषण और छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं।

Delhi Ashram Scandal: बाबा का गंदा खेल बेनकाब, 17 लड़कियों ने खोला राज, वॉर्डन करवाती थी मुलाकात, फर्जी UN नंबर से घूमता था, आरोपी स्वामी चैतन्यानंद फरार
X
By Ragib Asim

Swami Chaitanyanand Scandal News। राजधानी दिल्ली के एक मशहूर आश्रम से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां आश्रम संचालक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर 17 छात्राओं ने यौन शोषण और छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। मामला सामने आते ही आरोपी बाबा फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ यौन उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ खुलासा?
दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में इस आश्रम में मैनेजमेंट कोर्स की पढ़ाई चलती है। यहां करीब 35 से ज्यादा छात्राएं पढ़ रही थीं। इनमें से 17 ने पुलिस और कोर्ट को दिए बयान में बताया कि आश्रम प्रमुख चैतन्यानंद ने उनसे अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया, आपत्तिजनक मैसेज भेजे और जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। पीड़ित छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि आश्रम की कुछ महिला फैकल्टी और वॉर्डन खुद उन्हें बाबा से मिलवाती थीं और दबाव डालती थीं कि उसकी मांगें मान लें।
पुलिस जांच में जुटी
शृंगेरी मठ और उसकी संपत्तियों के एडमिनिस्ट्रेटर पी.ए. मुरली की शिकायत पर वसंत कुंज (नार्थ) थाना पुलिस ने आरोपी बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। अब तक 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से 17 ने स्पष्ट रूप से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने आश्रम से सीसीटीवी फुटेज और हार्ड डिस्क जब्त कर लिए हैं और इन्हें एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है। वहीं, पीड़िताओं के बयान पटियाला हाउस कोर्ट में धारा 164 CrPC के तहत दर्ज किए गए हैं।
इस मामले पर शृंगेरी शारदा पीठ ने बयान जारी कर साफ किया कि स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती का आचरण पूरी तरह अनुचित है। पीठ ने कहा कि उसने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उससे सभी संबंध तोड़ लिए हैं। पीठ ने यह भी भरोसा दिलाया कि आश्रम के अंतर्गत चल रहे श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट-रिसर्च (AICTE से मान्यता प्राप्त) में पढ़ने वाली छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी और उनकी सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित की जाएगी।
फर्जी UN नंबर से घूमता था आरोपी
पुलिस जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। आरोपी चैतन्यानंद अपनी महंगी वॉल्वो कार पर फर्जी एंबेसी/UN का नंबर प्लेट लगाकर घूमता था। उसकी कार पर "39 UN 1" लिखा था। जांच के बाद यह नंबर पूरी तरह फर्जी निकला। पुलिस ने कार जब्त कर ली है।
आरोपी फरार, तलाश जारी
मामला दर्ज होने के बाद से ही चैतन्यानंद फरार है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसकी आखिरी लोकेशन आगरा और आसपास के इलाकों में मिली थी। फिलहाल उसकी तलाश में कई टीमें जुटी हुई हैं।
दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने मीडिया को बताया कि छात्राओं की शिकायत बेहद गंभीर है। सभी एंगल से जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दिल्ली का यह मामला सिर्फ कानून और अपराध का नहीं बल्कि आस्था और विश्वास के साथ खिलवाड़ का भी है। जहां लड़कियां शिक्षा पाने गईं, वहीं उनका शोषण किया गया। छात्राओं के साहस से अब इस काले सच का पर्दाफाश हुआ है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story