Begin typing your search above and press return to search.

Delhi Fire News Today: दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने से 6 लोगों की मौत

Delhi Fire News Today: दिल्ली के पीतमपुरा में एक घर में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Delhi Fire News Today: दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने से 6 लोगों की मौत
X
By Ragib Asim

Delhi Fire News Today: दिल्ली के पीतमपुरा में एक घर में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गुरुवार को घर में आग लगी थी। मृतकों की पहचान राकेश गुप्ता (62), उनकी पत्नी रेनू गुप्ता (62), उनकी बेटी श्वेता (30), सभी इमारत की तीसरी मंजिल पर रहने थे। बिल्डिंग की चौथी और सबसे ऊपरी मंजिल पर रहने वाले संतोष (25), कीर्ति (25) और शानू वर्मा (27) की भी मौत हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि संतोष शानू के यहां रसोइया का काम करता था। पुलिस ने कहा, "भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 285, 336 और 304 ए के तहत मौर्य एन्क्लेव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।"

दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, गुरुवार रात 8.07 बजे पीतमपुरा इलाके के जेडपी ब्लॉक से एक घर में आग लगने की सूचना मिली। आग 4 मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल और पहली मंजिल पर लगी थी।

गर्ग ने कहा, "हमने घर से सात लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जिनमें से चार के मृत होने की आशंका है।" उन्होंने कहा, "कुल 8 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग पूरी तरह से बुझ गई है और कूलिंग प्रोसेस जारी है।"

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story