Begin typing your search above and press return to search.

Delhi Factory Fire Breaking: बवाना में प्लास्टिक उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर

Delhi Factory Fire Breaking: बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में शनिवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Delhi Factory Fire Breaking: बवाना में प्लास्टिक उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर
X
By Npg

Delhi Factory Fire Breaking: दिल्ली के बवाना फैक्ट्री में शुक्रवार शाम लगी आग में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान हरवीर सिंह और अशोक कुमार के रूप में की गई है। दोनों उत्तर प्रदेश के एटा के रहने वाले थे। दरअसल, बवाना की एक फैक्ट्री में सिगरेट लाइटर स्क्रैप से प्लास्टिक के दाने बनाने की प्रक्रिया के दौरान विस्फोट हो गया था।

इस हादसे को लेकर दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें शाम को 4.45 बजे फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद छह दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। विस्फोट में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन सभी को एमवी अस्पताल ले जाया गया था, जहां दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना को लेकर बवाना पुलिस ने कहा कि उन्हें फैक्ट्री में आग लगने के बारे में शाम 4.43 बजे सूचना मिली थी, जिसके बाद फायर टेंडर, एम्बुलेंस और पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान जांच से पता चला कि फैक्ट्री खाली प्लास्टिक सिगरेट लाइटर खरीदती है और उन्हें पीसकर टुकड़े कर देती है। सभी पीड़ित फैक्ट्री में दिहाड़ी मजदूर थे। वहीं, पुलिस उपाधीक्षक रवि कुमार सिंह ने कहा कि फैक्ट्री के मालिक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Next Story