Begin typing your search above and press return to search.

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब घोटाले में के. कविता को बड़ा झटका, राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत

Delhi Excise Policy Case: शराब नीति मामले में जेल में बंद भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के कविता को कोर्ट से झटका लगा है। दिल्ली का राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनका अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी है।

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब घोटाले में के. कविता को बड़ा झटका, राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत
X
By Ragib Asim

Delhi Excise Policy Case: शराब नीति मामले में जेल में बंद भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के कविता को कोर्ट से झटका लगा है। दिल्ली का राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनका अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। कविता ने इसमें अपने 16 वर्षीय बेटे की परीक्षाओं का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत मांगी थी। कोर्ट ने 4 अप्रैल को अपना फैसला सुरक्षित रखा था और आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) जज कावेरी बावेजा ने उनकी याचिका खारिज कर दी।

कविता ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की धारा 45 के तहत जमानत मांगी थी, जिसमें अपवाद के तौर पर महिलाओं को जमानत का प्रावधान है। उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यह मां के अपने बच्चे का नैतिक और भावनात्मक समर्थन करने का मुद्दा है और पहले ही उनकी गिरफ्तारी से उनके बेटे को आघात पहुंचा है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में बच्चे पर दबाव होता है और मां की पूर्ति कोई और नहीं कर सकता।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कविता की जमानत का विरोध करते हुए कहा था कि कविता को PMLA की धारा 45 का लाभ नहीं मिलना चाहिए और यह धारा उन महिलाओं पर लागू नहीं होती, जो सार्वजनिक जीवन में हैं और नेता हैं। ED ने कहा कि कविता की कथित शराब नीति घोटाले में रिश्वत के लेनदेन में अहम भूमिका थी। ED ने कहा कि उसे महत्वपूर्ण सफलता मिलने वाली है और कविता को जमानत इसमें बाधा बन सकती है।

ED ने 15 मार्च को किया था कविता को गिरफ्तार

बता दें कि ED ने 15 मार्च को शराब नीति मामले में कविता को गिरफ्तार किया था। उन्हें हैदराबाद स्थिति उनके घर से गिरफ्तार किया गया था। 26 मार्च तक वे ED की हिरासत में रहीं, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया। उनकी न्यायिक हिरासत 9 अप्रैल को खत्म हो रही है। इसी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी तिहाड़ जेल में हैं।

कविता पर क्या आरोप हैं?

ED का आरोप है कि कविता शराब व्यापारियों के उस 'दक्षिण समूह' से जुड़ी हुई हैं, जिसने दिल्ली सरकार की नई शराब नीति के तहत लाभ के एवज में दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। ED ने दावा किया कि इस बात के साक्ष्य हैं कि कविता ने दूसरे लोगों के साथ मिलकर साजिश रची और AAP को रिश्वत देकर शराब कंपनी इंडोस्पिरिट्स में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story