Begin typing your search above and press return to search.

दिल दहला देगी ये वारदात ! गैस लीक हादसा दिखाकर लिव इन पार्टनर की सुनियोजित तरिके से हत्या, UPSC की तैयारी कर रहे युवक की पूर्व प्रेमी संग मिलकर की हत्या

Delhi crime news : शुरुआत में तो इसे आग की घटना के तौर पर ही देखा गया, लेकिन जब पुलिस को शक हुआ और मामले की जांच आगे बढ़ी तो इसमें चौंकाने वाला राज खुला।

दिल दहला देगी ये वारदात !  गैस लीक हादसा दिखाकर लिव इन पार्टनर की सुनियोजित तरिके से हत्या, UPSC की तैयारी कर रहे युवक की पूर्व प्रेमी संग मिलकर की हत्या
X
By Meenu Tiwari

दिल्ली से लिव इन पार्टनर की सनसनीखेज हत्या की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पहले इसे एक सामान्य आग की घटना की तरह दिखाने की कोशिश की। 6 अक्टूबर को इलाके के एक घर में आग लगने से UPSC की तैयारी कर रहे 32 साल के युवक रामकेश मीणा की मौत हो गई थी। घर से उसका जला शव मिला। शुरुआत में तो इसे आग की घटना के तौर पर ही देखा गया, लेकिन जब पुलिस को शक हुआ और मामले की जांच आगे बढ़ी तो इसमें चौंकाने वाला राज खुला।

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें रामकेश की लिव इन पार्टनर अमृता चौहान (21 साल), अमृता का एक्स-बॉयफ्रेंड सुमित कश्यप और उसके साथी संदीप कुमार शामिल हैं। इन तीनों ने मिलकर पहले रामकेश मीणा की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर गैस लीक हादसा दिखाने की कोशिश की। अमृता फॉरेंसिक साइंस की छात्रा है और सुमित कश्यप LPG डिस्ट्रीब्यूटर है। इन्होंने वेब सीरीज देख मर्डर की ये पूरी साजिश रची थी।




मामले को लेकर नॉर्थ जिले के DCP राजा बांठिया के मुताबिक मृतक रामकेश मीणा UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वो दिल्ली का ही रहने वाला था। मामला 6 अक्टूबर 2025 का है, जब पुलिस को चौथी मंजिल पर आग लगने की एक घटना सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान अंदर से एक झुलसी हुई लाश बरामद हुई।

शुरुआती जांच में इसे आगजनी का मामला माना गया, लेकिन जब फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच ने जांच की तो कई संदिग्ध तथ्य सामने आए। दरअसल, घटना से पहले की CCTV फुटेज में दो लोग मुंह ढककर बिल्डिंग में घुसते हुए नजर आए। कुछ समय बाद उनको निकलते भी देखा गया। इसके बाद एक युवती और एक युवक भी वहां से निकले।

मुरादाबाद से पकड़ी गई अमृता चौहान, उगला सच

जांच के दौरान मृतक के परिवार ने घटना पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल (CDR) की जांच की तो अमृता के फोन की लोकेशन घटनास्थल के मिली। 18 अक्टूबर को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से युवती को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने पुलिस के सामने सारा सच उगला। अमृता ने रामकेश की हत्या की बात कबूल ली और बताया कि उसने इस वारदात को अपने पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप और साथी संदीप कुमार के साथ मिलकर अंजाम दिया।

पुलिस को अमृता ने बताया कि मृतक के पास उसकी आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें हार्ड डिस्क में थीं। उसने रामकेश से इन्हें मिटाने को कहा था, जिससे उसने इनकार कर दिया। लड़की ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड सुमित को इसके बारे में बताया, जिसके बाद दोनों ने मिलकर रामकेश की हत्या की साजिश रची।




इस तरह से दिया घटना को अंजाम

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि तीनों ने 5 और 6 अक्टूबर की दरम्यानी रात को रामकेश मीना की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद कमरे में घी, तेल और वाइन डालकर आग लगा दी। अमृता का पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप गैस सिलिंडर का डिस्ट्रीब्यूटर है। उसने सिलेंडर को खुला छोड़ दिया जिससे वो विस्फोट जाए और घटना को आग दुर्घटना जैसा दिखाया जा सके। इसके बाद तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए। कुछ देर बाद गैस सिलिंडर फटने से भयंकर आग लग घई और मृतक का शव बुरी तरह से जल गया।

क्योंकि अमृता खुद फॉरेंसिक साइंस की छात्रा थी, इसलिए उसे पता था कि सबूत कैसे मिटाए जाते हैं। तीनों ने बड़ी ही चालाकी से इस पूरी घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने अमृता की निशानदेही पर हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग और मृतक की शर्ट बरामद कर ली है। वारदात के समय इस्तेमाल हुए दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने कहा कि मामले में तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और उनसे पूछताछ जारी है। आगे की जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या किसी और ने भी इस घटना में इनका साथ दिया था।

Next Story