Begin typing your search above and press return to search.

Delhi Crime News: पटाखे बनाने के दौरान हुआ जोरदार धमाका, एक युवक की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में अपने घर पर पटाखे बनाने के लिए सल्फर और पोटाश मिलाते समय हुए विस्फोट में 21 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Delhi Crime News: पटाखे बनाने के दौरान हुआ जोरदार धमाका, एक युवक की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
X
By Npg

Delhi Crime News: दिल्ली में अपने घर पर पटाखे बनाने के लिए सल्फर और पोटाश मिलाते समय हुए विस्फोट में 21 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।मृतक की पहचान वेलकम निवासी हिमांशु के रूप में हुई।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा, वेलकम इलाके में एक घर में विस्फोट और घायल होने के संबंध में शुक्रवार को दोपहर 2.10 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक कॉल प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि दोपहर करीब दो बजे घर में किसी अज्ञात सामग्री से हुए विस्फोट के बाद हिमांशु घायल हो गया।

डीसीपी ने कहा, "चोट लगने के बाद हिमांशु को इलाज के लिए जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रात 8.30 बजे उसकी मौत हो गई।"

डीसीपी ने कहा, ''क्राइम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। विस्फोट का संभावित कारण यह प्रतीत हो रहा है कि हिमांशु घर में पटाखे बनाने के लिए गंधक और पोटाश मिला रहा था, लेकिन उसमें विस्फोट हो गया और वह बुरी तरह घायल हो गया।''

Next Story