Begin typing your search above and press return to search.

Delhi Building Collapsed Video: दिल्ली के मुस्तफाबाद में ढह गई 4 मंजिला इमारत, 4 की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, देखें वीडियो

Delhi Building Collapsed Video: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया है। यहां के दयालपुर थाना क्षेत्र में आज तड़के एक बहुमंजिला इमारत ढहने से कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

Delhi Building Collapsed Video: दिल्ली के मुस्तफाबाद में ढह गई 4 मंजिला इमारत, 4 की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, देखें वीडियो
X
By Ragib Asim

Delhi Building Collapsed Video: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया है। यहां के दयालपुर थाना क्षेत्र में आज तड़के एक बहुमंजिला इमारत ढहने से कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। बचाव दलों ने 14 लोगों को बाहर निकाला है, जिनमें से 10 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर अभी भी बचाव अभियान जारी है।

दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक कर्मी ने कहा, "हमें रात करीब 2:50 बजे एक मकान के ढहने की सूचना मिली। हम मौके पर पहुंचे तो पाया कि पूरी इमारत ढह गई है और लोग मलबे में फंसे हुए हैं।" उत्तर-पूर्वी जिले के एडिशनल DCP संदीप लांबा ने कहा, "घटना सुबह 3 बजे हुई। यह 4 मंजिला इमारत थी। फिलहाल बचाव अभियान जारी है। 8-10 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है।"

स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस इमारत में 3 से 4 परिवार रह रहे थे। मकान मालिक भी किरायदारों के साथ ही रहते थे। माना जा रहा है कि करीब 10 लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), डॉग स्क्वॉड, अग्निशमन विभाग और दिल्ली पुलिस के जवान बचाव अभियान में जुटे हुए हैं। वहीं, स्थानीय लोग भी मलबा हटाने के लिए बचाव टीमों की मदद में जुटे हुए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत बिल्कुल भी जर्जर नहीं थी, लेकिन ये मकान L आकार में बना था शायद इस वजह से इमारत ढह गई। इसके अलावा बीते दिन दिल्ली में तेज आंधी-तूफान भी आया था। माना जा रहा है कि इससे भी इमारत को नुकसान पहुंचा है। इमारत के मालिक का नाम तहसीन पुत्र यासीन बताया जा रहा है। वहीं, मृतकों की पहचान चांदनी, दानिश, रेशमा और नावेद के रूप में हुई है।

मृतकों में से एक के रिश्तेदार शहजाद अहमद ने कहा, "इमारत रात करीब 2.30-3 बजे गिरी। यह 4 मंजिला इमारत थी। मेरे 2 भतीजे मर गए हैं। मेरी बहन, बहनोई और भतीजी भी घायल हैं। वे GTB अस्पताल में भर्ती हैं।" बता दें कि बीते हफ्ते मधु विहार पुलिस स्टेशन के पास एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 2 अन्य घायल हो गए थे। आंधी-तूफान के चलते ये दीवार गिरी थी।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story