Begin typing your search above and press return to search.

Delhi-Agra Expressway Accident: NCR में घने कोहरे का कहर, दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 7 बसों में लगी आग, 4 की मौत; एक्सप्रेसवे पर अलर्ट

Delhi-Agra Expressway Accident में घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा, 7 बसों में आग, 4 लोगों की मौत। NCR में कोहरे से एक्सप्रेसवे पर अलर्ट।

Delhi-Agra Expressway Accident: NCR में घने कोहरे का कहर, दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 7 बसों में लगी आग, 4 की मौत; एक्सप्रेसवे पर अलर्ट
X
By Ragib Asim

Delhi-Agra Expressway Accident: मंगलवार सुबह घने कोहरे के बीच दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई बसों में आग लग गई। पुलिस के मुताबिक सुबह के वक्त विजिबिलिटी बेहद कम थी, इसी दौरान एक्सप्रेसवे के बिजी हिस्से में कई वाहन आपस में टकरा गए और और पलक छपकते ही हादसा ने बड़ा रूप ले गया।

SP का बयान: पहले कारें टकराईं, फिर बसें भिड़ीं

मथुरा ग्रामीण के एसपी सुरेश चंद्र रावत ने मीडिया को बताया कि हादसे की शुरुआत तीन कारों की आपसी टक्कर से हुई। इसके बाद एक रोडवेज बस और छह स्लीपर बसें उनसे टकरा गईं, जिससे कुल सात बसें हादसे की चपेट में आ गईं। टक्कर के बाद सभी बसों में आग लग गई। मौके पर 11 दमकल गाड़ियां तैनात की गईं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। एसपी के अनुसार अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस, एंबुलेंस और राहत टीमें मौके पर मौजूद हैं और प्रभावित हिस्से में यातायात पूरी तरह रोक दिया गया है। बचाव और जांच कार्य लगातार जारी है।

एक दिन पहले भी NCR एक्सप्रेसवे पर हुआ था हादसा

दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे की यह दुर्घटना NCR क्षेत्र में घने कोहरे के कारण हुई कई बड़ी दुर्घटनाओं के ठीक एक दिन बाद सामने आई है। सोमवार को नूंह जिले के रानियाला-पाटकपुर गांव के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दो ट्रकों समेत करीब 20 वाहन आपस में टकरा गए थे। इस हादसे में अलवर के CISF इंस्पेक्टर हरीश कुमार (38) और जयपुर के खलील (45) की मौत हो गई थी, जबकि पांच अन्य घायल हुए थे। इसी एक्सप्रेसवे पर बनारसी गांव के पास सात से आठ वाहनों की एक और टक्कर हुई, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ।

फरीदाबाद और ईस्टर्न पेरिफेरल पर भी हादसे

फरीदाबाद में कैल गांव के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक फोर्ड एंडेवर ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी, जिसमें जयपुर के दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं नोएडा के अत्तई गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर करीब 20 वाहनों की दो चेन दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें एक 24 वर्षीय ट्रक चालक की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए।

कोहरा बना सबसे बड़ा खतरा

NCR ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि घना कोहरा और शून्य विजिबिलिटी इन सभी दुर्घटनाओं की मुख्य वजह है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान एक्सप्रेसवे पर धीमी गति से चलें, लेन का पालन करें और सड़क पर रुकने से बचें। आने वाले दिनों में कोहरे के और घना होने की संभावना के चलते हाईवे पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story