Begin typing your search above and press return to search.

Deepti Chaurasia Suicide: कमला पसंद के मालिक की बहू ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट मिला, पढ़ें क्या है पूरा मामला?

Deepti Chaurasia Suicide: कमला पसंद पान मसाला कंपनी के मालिक की बहू दीप्ति चौरसिया ने दिल्ली में आत्महत्या कर ली। सूत्रों के अनुसार पति की कथित दूसरी शादी को लेकर विवाद..

Deepti Chaurasia Suicide: कमला पसंद के मालिक की बहू ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट मिला, पढ़ें क्या है पूरा मामला?
X

Deepti Chaurasia Suicide: कमला पसंद के मालिक की बहू ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट मिला, पढ़ें क्या है पूरा मामला?

By Ragib Asim

Deepti Chaurasia Suicide: देश की जानी-मानी पान मसाला कंपनी कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर चौरसिया परिवार से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। उनके पुत्र हरप्रीत चौरसिया की पत्नी दीप्ति चौरसिया ने मंगलवार शाम दिल्ली में अपने घर पर आत्महत्या कर ली। दीप्ति का शव चुनरी से लटका हुआ मिला। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, लेकिन उसमें किसी पर सीधे आरोप नहीं लगाए गए हैं। परिवार के सदस्यों का कहना है कि वे आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

क्या दो शादियों को लेकर था विवाद

दीप्ति चौरसिया की शादी हरप्रीत चौरसिया से वर्ष 2010 में हुई थी और दंपती का एक 14 वर्षीय बेटा भी है। सूत्रों का दावा है कि हरप्रीत ने कथित तौर पर दूसरी शादी भी की थी और उनकी दूसरी पत्नी दक्षिण भारतीय फिल्मों से जुड़ी एक अभिनेत्री बताई जा रही हैं।

हालांकि पुलिस ने इन दावों की पुष्टि नहीं की है और न ही किसी नाम या बयान को आधिकारिक रूप से जारी किया है। वसंत विहार थाना पुलिस का कहना है कि वे सुसाइड नोट और परिवार के बयान दर्ज कर सभी बिंदुओं की जांच कर रहे हैं।

सुसाइड नोट में क्या लिखा है

पुलिस के अनुसार घर से एक नोट मिला है, लेकिन उसमें किसी का नाम नहीं लिखा है। जांच अधिकारियों का कहना है कि सुसाइड नोट संवेदनशील है, इसलिए फिलहाल इसे सार्वजनिक नहीं किया जाएगा।

कानपुर से शुरू हुआ कारोबार

कमला पसंद पान मसाला का कारोबार कानपुर से शुरू हुआ था, जब संस्थापक कमला कांत चौरसिया ने चार दशक पहले एक गुमटी से खुला पान मसाला बेचना शुरू किया था। धीरे-धीरे यह कारोबार केपी ग्रुप और कमला कांत कंपनी एलएलपी तक पहुंचा, जिसका आज अरबों का टर्नओवर है। बाज़ार डेटा के अनुसार देश में पान मसाला उद्योग लगभग 46882 करोड़ रुपये का है जिसमें कमला पसंद की बाजार हिस्सेदारी 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक मानी जाती है। कंपनी के कारोबार का विस्तार कानपुर से लेकर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई तक फैला हुआ है।

दीप्ति चौरसिया की मौत पर फिलहाल परिवार और चौरसिया ग्रुप की ओर से कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। परिवारजन स्तब्ध हैं और पुलिस से न्याय की मांग कर रहे हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story