Begin typing your search above and press return to search.

Danish Ali Suspend: लोकसभा सांसद दानिश अली पार्टी से सस्पेंड, BSP ने की बड़ी कार्रवाई, जानें क्या बताई वजह

BSP Suspends MP Danish Ali: बहुजन समाज पार्टी ने यूपी के अमरोहा से सांसद दानिश अली को निलंबित कर दिया है. बसपा ने दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया है.

Danish Ali Suspend: लोकसभा सांसद दानिश अली पार्टी से सस्पेंड, BSP ने की बड़ी कार्रवाई, जानें क्या बताई वजह
X
By Ragib Asim

BSP Suspends MP Danish Ali: बहुजन समाज पार्टी ने यूपी के अमरोहा से सांसद दानिश अली को निलंबित कर दिया है. बसपा ने दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया है. आपको बताते चलें, पिछले दिनों रमेश बिधुड़ी के संसद में दिए गए आपत्तीजनक बयान के बाद दानिश अली सुर्खियों में आए थे.

इस कार्रवाई को लेकर यह कहा जा रहा है कि कुछ समय पहले बसपा सांसद दानिश अली संसद में कांग्रेस के साथ खड़े नजर आए थे इसी के बाद यह कार्रवाई की गई है. आपको बता दें, बीते दिनों दानिश अली ने कांग्रेस सांसद से मुलाकात भी की थी. इस मुलाकात के बाद उन्होंने यहां तक कह दिया था कि राहुल गांधी से मिलकर उन्हें लगा कि वह अकेले नहीं है.



बसपा से दानिश अली के निलंबन की सबसे बड़ी वजह कांग्रेस से उनकी नजदीकियां बताई जी रही है. दरअसल, कुछ दिनों पहले एक फोटो भी सामने आया था जिसमें दानिश अली कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ नजर आ रहे थे. बसपा की ओर से दानिश को दानिश अली को कई बार हिदायत भी दी गई थी लेकिन इसके बाद भी दानिश अली लगातार कांग्रेस के साथ खड़े नजर आ रहे थे. यही वजह है कि उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

आपको बताते चलें, दानिश अली ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मिलने के बाद भावुक होते हुए कहा कि राहुल गांधी से मिलकर उन्हें लगा कि वह अकेले नहीं है. दानिश अली ने आगे कहा था कि राहुल मेरा हौसला बढ़ाने यहां आए थे. उन्होंने मुझसे कहा कि इन बातों को अपने दिल से मत लगाना और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना. मुझे उनकी बातों से राहत मिली और अच्छा लगा कि मैं अकेला नहीं हूं.

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story