Begin typing your search above and press return to search.
CBI का बड़ा एक्शन: दिल्ली में EPFO आयुक्त 1.5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, मांगे थे 3 लाख रुपये
CBI Bribery Case: दिल्ली में EPFO के क्षेत्रीय आयुक्त-I जगदीश तांबे को CBI ने 1.5 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने 3 लाख की मांग की थी।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-I, जगदीश तांबे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। तांबे पर आरोप है कि उन्होंने एक मामले को निपटाने के लिए शिकायतकर्ता से 3 लाख रुपये रिश्वत मांगी थी।
CBI की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी जगदीश तांबे ने शिकायतकर्ता से 3 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। बातचीत के बाद मामला 1.5 लाख रुपये पर तय हुआ था। इसके बाद CBI ने 10 सितंबर 2025 को जाल बिछाया और आरोपी आयुक्त को 1.5 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
किस मामले में मांगी गई थी रिश्वत?
आरोप है कि क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-I, दिल्ली (पश्चिम) जगदीश तांबे ने शिकायतकर्ता के खिलाफ चल रही RDA कार्यवाही (Regular Departmental Action) को निपटाने के लिए यह रिश्वत मांगी थी।
CBI ने दर्ज किया केस
CBI ने इस मामले में 9 सितंबर 2025 को मामला दर्ज किया। इसके बाद पूरी प्लानिंग करके आरोपी को ट्रैप किया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की जांच की जाएगी। CBI ने इस कार्रवाई को अपनी भ्रष्टाचार विरोधी अभियान का हिस्सा बताया है। एजेंसी ने साफ कहा है कि सरकारी सिस्टम को साफ करने के लिए भ्रष्ट लोक सेवकों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।
नागरिकों से अपील
CBI ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर किसी को भी भ्रष्टाचार या रिश्वतखोरी का मामला दिखे, तो तुरंत इसकी शिकायत करें। शिकायत दर्ज कराने के लिए लोग सीधे CBI, ACB दिल्ली, प्रथम तल, CBI बिल्डिंग, CGO कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर: 011-24367887
मोबाइल नंबर: 9650394847
Next Story
