Begin typing your search above and press return to search.

Bhukamp News: राजधानी दिल्ली समेत उतराखंड, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान के शहरों में भूकंप के झटके, नेपाल रहा केंद्र...

Bhukamp News

Bhukamp News: राजधानी दिल्ली समेत उतराखंड, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान के शहरों में भूकंप के झटके, नेपाल रहा केंद्र...
X
By Gopal Rao

Bhukamp News : नई दिल्ली। आज देश की राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल था, वहां दो बार भूकंप आया। दिल्ली के अलावा हरियाणा उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक धरती के आठ किलोमीटर नीचे हलचल दर्ज की गई है। जिसके चलते दिल्ली उत्तराखंड उत्तर प्रदेश व हरियाणा के शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

आज नेपाल में दो बार भूकंप आया। जिसमें पहले झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 आंकी गई और दूसरे झटके की तीव्रता 6.2 रही। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के लखनऊ कानपुर आगरा नोएडा मेरठ मुरादाबाद गाजियाबाद अयोध्या अलीगढ़ हापुड़ अमरोहा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हरियाणा के पानीपत रोहतक जींद रेवाड़ी और चंडीगढ़ में भूकंप के महसूस किए गए। राजस्थान के जयपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

दिल्ली और एनसीआर में भूकंप की तीव्रता 6.2 थी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल में 5 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटके करीबन 10 सेकंड तक महसूस किए गए गए और इमारते हिलती रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार उत्तराखंड के जोशीमठ से 200 किलोमीटर की दूरी पर पश्चिम नेपाल भूकंप का केंद्र था। हालांकि भूकंप के चलते किसी भी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story