Begin typing your search above and press return to search.
Aviva Baig biography Hindi: प्रियंका गांधी की होने वाली बहू अवीवा बेग कौन हैं, किस धर्म से आती हैं? जानिए किस महीने होगी रेहान-अवीवा की शादी?
Aviva Baig Religion & Biography: कांग्रेस महासचिव Priyanka Gandhi Vadra और उद्योगपति Robert Vadra के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई के बाद अवीवा बेग चर्चा में आ गई हैं। पढ़ें उनकी प्रोफाइल, परिवार और धर्म को लेकर चल रही बातों का पूरा सच।

Aviva Baig biography Hindi: कांग्रेस महासचिव Priyanka Gandhi Vadra और उद्योगपति Robert Vadra के बेटे Rehan Vadra इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेहान ने अपनी लॉन्ग-टाइम फ्रेंड Aviva Baig से सगाई कर ली है। यह सगाई राजस्थान के रणथंभौर स्थित होटल शेरबाग में परिवार के करीबी सदस्यों की मौजूदगी में हुई है। हालांकि वाड्रा परिवार की ओर से अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन सोशल मीडिया पर इस जोड़े को लेकर चर्चा तेज है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी 2026 में राजस्थान में शादी की उम्मीद जताई जा रही है।
कौन हैं अवीवा बेग
अवीवा बेग एक क्रिएटिव प्रोफेशनल के तौर पर जानी जाती हैं। उन्होंने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से शुरुआती पढ़ाई के बाद ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में डिग्री हासिल की है। पढ़ाई के साथ-साथ वह नेशनल लेवल की फुटबॉलर भी रह चुकी हैं। प्रोफेशनल तौर पर अवीवा एक फोटोग्राफर हैं और उनकी कलेक्शन ‘द इल्यूजरी वर्ल्ड’ जैसी प्रदर्शनियों में दिख चुकी है। वह Atelier 11 की सह-संस्थापक भी हैं जो एक फोटोग्राफिक स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनी के रूप में काम करती है।
अवीवा बेग किस धर्म से आती हैं
अवीवा बेग के धर्म को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बेग’ उपनाम भारत और पाकिस्तान में आमतौर पर मुस्लिम समुदाय से जोड़ा जाता है, खासकर उत्तर भारत और कश्मीर में। इतिहास में यह उपनाम मुग़ल काल से जुड़ा माना जाता रहा है और इसे सामाजिक प्रतिष्ठा का प्रतीक भी कहा जाता है। हालांकि, इस मामले में यह साफ करना जरूरी है कि अवीवा या उनके परिवार की ओर से उनके धर्म या धार्मिक पहचान को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
अवीवा बेग का परिवार
अवीवा बेग दिल्ली के एक प्रतिष्ठित परिवार से आती हैं। उनके पिता इमरान बेग व्यवसाय से जुड़े हैं जबकि उनकी मां नंदिता बेग एक जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं। नंदिता बेग कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ के इंटीरियर डिजाइन से भी जुड़ी रही हैं। पारिवारिक जान-पहचान और लंबे समय से चली आ रही दोस्ती को रेहान और अवीवा के रिश्ते की मजबूत कड़ी बताया जा रहा है।
सात साल की दोस्ती और 2026 की तैयारी
रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की मुलाकात करीब सात साल पहले हुई थी। दोस्ती के तौर पर शुरू हुआ रिश्ता धीरे-धीरे प्यार में बदला और अब सगाई तक पहुंच गया है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 2026 की शुरुआत में राजस्थान में एक निजी लेकिन भव्य शादी समारोह हो सकता है जिसमें गांधी और वाड्रा परिवार के सदस्य शामिल होंगे। फिलहाल, सभी को शादी की तारीख के आधिकारिक ऐलान का इंतजार है।
Next Story
