Begin typing your search above and press return to search.

7th Pay Commission: DA बढ़ाः केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, कैबिनेट की बैठक में फैसला...जानिए अब कितनी बढ़ेगी सैलरी

7th Pay Commission: कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिली है। केंद्र की मोदी सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की है। अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगा।

7th Pay Commission: DA बढ़ाः केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, कैबिनेट की बैठक में फैसला...जानिए अब कितनी बढ़ेगी सैलरी
X
By Sandeep Kumar

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मोदी कैबिनेट ने कर्मचारियों को महंगाई राहत देते हुये महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। अब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगा।

कैबिनेट की बैठक के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस करते हुए इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है। पिछले वर्ष केंद्र सरकार ने दीवाली पर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते एवं पेंशनरों की महंगाई राहत में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की थी।

मालूम हो कि हर वर्ष होली-दीवाली पर डीए-डीआर की दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की जाती है। हर साल एक जनवरी और एक जुलाई से डीए/डीआर की दरों में वृद्धि किए जाने का प्रावधान है। अगर तय समय से कुछ माह बाद डीए की घोषणा होती है तो सरकारी कर्मचारियों के खाते में उतने ही माह का एरियर आ जाता है। इस सम्बन्ध में सरकार के कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों का कहना है कि इन भत्तों को तय समय पर जारी न कर केंद्र सरकार, खुद लाभ कमा रही है।

अब जानिए कितनी बढ़ जाएगी सैलरी

मान लिजिए आपकी बेसिक सैलरी 18000 हजार है तो उसे अब हर महीने 360 रूपये मिलेंगे। अब तक 18000 रूपये बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी को 53 प्रतिशत भत्ता मिलता है, जो अब 9540 रूपये के बराबर है। 55 फीसदी के हिसाब से 9900 रूपये हो जाएगा।

वहीं 52000 बेसिक सैलरी है तो उन्हें अब हर महीने 1040 रूपये मिलंगे। अब तक के 52000 बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को 53 प्रतिशत भत्ता मिलता है, जो अब 27,560 रूपये के बराबर है। 55 फीसदी के हिसाब से 28600 रूपये हो जाएगा।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story