Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना से मौत की रफ्तार हुई तेज : आज भी 21 कोरोना संक्रमितों की गयी जान… रायपुर फिर मौत और मरीज के मामले में टॉप पर… देखिये आज किस जिले में कितने मिले मरीज, कहां कितनी मौत

कोरोना से मौत की रफ्तार हुई तेज : आज भी 21 कोरोना संक्रमितों की गयी जान… रायपुर फिर मौत और मरीज के मामले में टॉप पर… देखिये आज किस जिले में कितने मिले मरीज, कहां कितनी मौत
X
By NPG News

रायपुर 2 दिसंबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का कहर जारी है। कल 28 लोगों की मौत के बाद आज भी प्रदेश में 21 संक्रमितों की मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में अब कुल मौत का आंकड़ा 2919 पर पहुंच गया है। प्रदेश में अब कुल कोरोना पॉजेटिव की संख्या 1648 हो गयी है। वहीं कुल 1001 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 17749 हो गये हैं।

छत्तीसगढ़ में आज फिर राजधानी नये मरीज के मामलें टॉप पर है, यहां कुल 177 नये केस मिले हैं, वहीं दुर्ग में 149, राजनांदगांव में 120, बालोद में 56, बेमेतरा में 23, कबीरधाम में 21, धमतरी में 53, बलौदाबाजार 111, महासमुंद में 77, गरियाबंद में 31, बिलासपुर में 130, रायगढ़ में 149, कोरबा में 135, जांजगीर में 120, मुंगेली में 8, जीपीएम में 7, सरगुजा में 30, कोरिया में 53, सूरजपुर में 27, बलरामपुर में 7, जशपुर में 21, बस्तर में 24, कोंडगांव में 19, दंतेवाड़ा में 23, सुकमा में 6, कांकेर में 55, नारायणपुर में 1, बीजापुर में 21 मरीज मिले हैं।

मौत की बात करें तो प्रदेश में रायपुर, जांजगीर और कोरबा में आज 3-3 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं दुर्ग, राजनांदगांव और बिलासपुर में 2-2 मौत हुई है। कबीरधाम, बलौदाबाजार, कोरिया और सुकमा में 1-1 मौत हुई है।

Next Story