Begin typing your search above and press return to search.

दो बच्चियों की मौत: तालाब में नहाने गई बच्चियां पानी में डूबी…हुई मौत….

दो बच्चियों की मौत: तालाब में नहाने गई बच्चियां पानी में डूबी…हुई मौत….
X
By NPG News

धमतरी 9 अप्रैल 2021. तालाब में दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्ची आपस में सहेली थी और एक साथ पढ़ाई कर रही थी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार लुकेश्वरी निषाद 9 वर्ष पिता कोमल निषाद और पड़ोसी याचना नेताम 11 वर्ष शुक्रवार सुबह 7 बजे नहाने मुरूम तालाब गई हुई थी। इस दौरान परिवार के लोग मजदूरी करने गए हुए थे। वापस लौटने पर देखा कि उनकी बेटी नहाकर नहीं लौटी है, तभी किसी ने बताया कि दोनों बच्ची के कपड़े तालाब के किनारे में ही रखे हुए है।
तभी लुकेश्वरी के रिश्तेदार सुशील निषाद तलाब पहुंचा और तालाब के अंदर उतरा तो दोनों लड़कियां नीचे डूबी हुई थी, जिसके बाद दोनों को पानी से निकलकर धमतरी के अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही दोनों परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है।

Next Story