CG में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौतः शादी से लौट रहे तीन लोगों पर गिरी बिजली, दो महिला सहित एक लड़की की मौत… तेज बारिश से बचने पेड़ का लिया था सहारा….

कवर्धा 28 जून 2021। बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी है। मृतकों में दो महिलाएं और एक 16 वर्षीय किशोरी है। सभी शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ। फिलहाल तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक घटना पांडातराई थाना क्षेत्र के ग्राम चारभाठा खुर्द की है। यहां के रहने वाले सेवरी चंद्रवंशी, नंदिनी चंद्रवंशी और 16 वर्षीय किशोरी पास के गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गये थे। बीती रात कार्यक्रम के बाद तीनों अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान तेज बारिश शुरू हो गयी। बारिश की वजह से तीनों गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक पेड़ के नीचे खड़े हो गये, तभी तीनों पर आकाशीय बिजली आफत बनकर गिर पड़ी। हादसे के बाद तीनों गंभीर रूप से घायल हो कर मौके पर ही गिर पड़े, जिसके बाद ग्रामीणों ने तीनों को अस्पताल लाया। यहां पर तीनों की मौत हो गयी।
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीँ परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।