Begin typing your search above and press return to search.

तीन की मौत: बदले मौसम के बीच आकाशीय बिजली ने ढाया कहर, एक ही इलाके में पति-पत्नी सहित तीन की गई जान….

तीन की मौत: बदले मौसम के बीच आकाशीय बिजली ने ढाया कहर, एक ही इलाके में पति-पत्नी सहित तीन की गई जान….
X
By NPG News

धमतरी 15 मई 2020. कोरोना संकट के बीच मौसम के बदले मिजाज ने तीन लोगों की जान ले ली. घटना धमतरी की है, जहाँ आकाशीय बिजली की चपेट में आये पति पत्नी सहित तीन की मौत हो गई.

पहली घटना धमतरी नगरी के ग्राम गोविंदपुर की है. 65 वर्षीय बुजुर्ग रामनाथ नेताम अपनी पत्नी मंगली बाई नेताम (58) के साथ अपने खेत में काम करने गया हुआ था. काम करने के दौरान दोपहर करीब 3:30 बजे अचानक आंधी तूफान और तेज बारिश शुरू हो गया. इस दौरान दोनों खेत में ही बने कच्चे मकान में बैठ हुये थे, तभी अचानक उनके ऊपर आकाशीय बिजली गिरी. हादसे में दोनों बुजुर्ग दम्पत्ति की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी मृतकों के परिजनों को और पुलिस को दी गई. घटना की सूचना के बाद से ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

वहीँ दूसरी घटना धमतरी सिहावा के ग्राम बरबांधा की है. यहाँ पर घर के पास लगे नल में पानी भर रही महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई है. महिला का नाम फूलों बाई मरकाम है.

Next Story