भाई बहन की मौतः होली मनाने के लिए भाई के साथ मायके जा रही थी बहन, तेज रफ्तार हाइवा ने दोनों को कुचला… हुई मौत
दुर्ग 25 मार्च 2021। भीषण सड़क हादसे में भाई बहन सहित दो लोगों की मौत हो गयी है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक घटना पाटन थाना के मोतीपुर रोड की है। मृतक युवक का नाम अरविंद ठाकुर है, जो अपनी बहन कुंती ठाकुर को उसके ससुराल जामगांव से लेकर अपने गांव झीठ अमलेश्वर लौट रहा था। करीब 12 बजे के आसपास मोतीपुर रोड सिकोला के पास तेज रफतार हाइवा ने बाइक सवार दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार अरविंद ठाकुर और उसकी बहन कुंती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पाटन पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया जा रहा हैं कि मृतिका की पिछलेे साल ही जामगांव निवासी एक युवक से शादी हुई थी। पहली होली मायके में मनाने के लिए अपने भाई के साथ उसके बाईक पर निकली थी। तभी ये हादसा हो गया। इस दुखद खबर की सूचना के बाद मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं आरोपी हाइवा ड्राइवर कोगिरफ्तार कर लिया गया है।