Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना से स्पेन की राजकुमारी की मौत : कोरना से शाही परिवार में पहली मौत…. राजकुमारी मारिया टेरेसा ने तोड़ा दम….पिछले दिनों कोरोना पॉजेटिव पायी गयी थी…देखिये दुनिया की कौन-कौन सी शीर्ष हस्तियां आयी है इस बीमारी की चपेट में

कोरोना से स्पेन की राजकुमारी की मौत : कोरना से शाही परिवार में पहली मौत…. राजकुमारी मारिया टेरेसा ने तोड़ा दम….पिछले दिनों कोरोना पॉजेटिव पायी गयी थी…देखिये दुनिया की कौन-कौन सी शीर्ष हस्तियां आयी है इस बीमारी की चपेट में
X
By NPG News

नयी दिल्ली 29 मार्च 2020। कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर है। स्पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा की कोरोना से मौत हो गई है. उनके भाई और ड्यूक ऑफ अरेंज्यूज़ प्रिंस सिक्सटो एनरिक डी बोरबोन ने फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर इस बात की जानकारी दी। राजकुमारी की मौत 26 मार्च को हुई। कोरोना के चलते शाही परिवार में किसी सदस्य की यह पहली मौत है. मारिया टेरेसा 86 साल की थीं. राजकुमारी स्पेनिश शाही परिवार की कैडेट शाखा, बॉर्न-परमा के घर की सदस्य थीं।

उनके भाई ने फेसबुक पर जानकारी देते हुए लिखा, ’26 मार्च 2020 यानी इस गुरुवार को उनकी बहन मारिया टेरेसा की पैरिस में मौत हो गई. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं. ‘
उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को मैड्रिड में हुआ.स्पेन में कोरोना वायरस से बड़ी तबाही मची है. इटली के बाद यहां सबसे ज्यादा मौत की खबर है. अब तक 3400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. स्पेन और इटली ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है जहां कोरोना वायरस सबसे पहले पनपा था. स्पेन की पार्लियामेंट ने यहां इमरजेंसी लगा दिया है जिसके अभी और बढ़ाए जाने की संभावना है.

प्रिंस चार्ल्स : विश्व के बड़े शख्सियतों की बात करें तो ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स के इस महामारी से संक्रमित होने की बात सामने आई. क्लेरेंस हाउस (शाही निवास) ने कहा है कि 71 साल के प्रिंस ऑफ वेल्स में कुछ लक्षण दिख रहे हैं, मगर उनकी सेहत ठीक है. उनकी पत्नी डचेस ऑफ कॉर्नवॉल कैमिला का भी टेस्ट किया गया मगर वह संक्रमित नहीं पाई गईं.

सोफी टड्रो : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो की पत्नी सोफी टड्रो को 12 मार्च को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद जस्टिन टड्रो और उनके बच्चों को आइसोलेशन रखा गया था.

रैंड पॉल : अमेरिकी सीनेटर रैंड पॉल में भी कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है. केंटुकी रिपब्लिकन सीनेटर रैंड पॉल इस महामारी से संक्रमित पाए जाने वाले पहले अमेरिकी सीनेटर बन गए हैं. कोरोना का शिकार होने वाले रैंज अमेरिका के पहले सीनेटर और अमेरिकी कांग्रेस के तीसरे सदस्य हैं.

डेनियल डे कीम : अभिनेता डेनियल डी किम ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वह कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. इस वजह से लॉस्ट और हवाई फाइव-जीरो के लिए पहचाने जाने वाले कलाकार की हालिया शूटिंग रद्द कर दी गई है.

प्रिंस अल्बर्ट द्वितीय: कुछ दिन पहले मोनाको के प्रिंस अल्बर्ट द्वितीय कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. उन्होंने ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स से भी हाल ही में मुलाकात की थी. आज ही चार्ल्स के भी कोरोना से संक्रमित होने की रिपोर्ट सामने आई है. हालांकि किसी वजह से वह इस वायरस से संक्रमित हुए हैं, इसबारे में अभी पता नहीं चल पाया है.

फ्रांसिस सुराज : अमेरिका के मियामी के मेयर फ्रांसिस सुराज भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे. उन्होंने खुद लोगों को इसबारे में सूचित किया था. कुछ दिन पहले ही वह ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के एक करीबी सहयोगी के संपर्क में आए थे, जो बाद कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे.

Next Story