एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत: घर में घुसा तेज रफ्तार डंपर, सो रहे पांच लोगों को रौंदा… पति-पत्नी समेत तीन बच्चों की मौत
नईदिल्ली 8 जुलाई 2021. बड़ी खबर राजस्थान के झालावाड़ से आ रही है। यहां पर बेकाबू डंपर ने 5 लोगों को कुचल दिया। मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया , जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार डंपर जयपुर की ओर से आ रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे स्थित एक घर में परिवार सो रहा था। अनियंत्रित डंपर घर में जा घुसा, जिससे पति-पत्नी व उनके तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई । हादसा देर रात के बीच बताया जा रहा है।
इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी. इस संबंध में जानकारी दी गयी है कि डंपर जयपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा था. सड़क किनारे स्थित एक घर में अनियंत्रित डंपर घर में जा घुसा, जिससे पति-पत्नी व उनके तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.
यह हादसा देर राह हुआ. इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस घटना में मारे गये घाटोली निवासी सुरेश मजदूरी करता था, उसकी पत्नी भी काम करती थी और दोनों मिलकर अपनी कमाई से परिवार चलाते थे. घटना रात 12.30 बजे की है. इस घटना में सुरेश उसकी पत्नी सीताबाई, पुत्र पवन, कमलेश और बेटी निर्मला की मौत हुई है.