सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौतः रायपुर से बंगाल लौट रहे सात लोगों से भरी कार को ट्रक ने मारी टक्कर…दो की मौत पांच घायल

महासमुंद 23 अप्रैल 2021। दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार पिता पुत्र की मौत हो गयी है। वहीं कुछ लोग घायल है, जिनका इलाज स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। सभी रायपुर से प. बंगाल लौट रहे थे, तभी उनकी कार ट्र्क से जा टकराई।
जानकारी के मुताबिक घटना सरायपाली के सिंघोडा थाना क्षेत्र की है। गुरूवार की रात रायपुर से सात लोग कार में सवार होकर प. बंगाल लौट रहे थे। इस दौरान सरायपाली के नेशनल हाईवे के पास उनकी कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गये। वहीं इस घटना में कार सवार पिता सुमित जाना, पुत्र आयुष जाना की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक टिकरापारा में रहता था और ज्वेलरी शाॅप में कारिगर का काम करता था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई थी।
टीम ने घायलों को अस्पताल में भिजवाकर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस ट्रक ड्रायवर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
