Begin typing your search above and press return to search.

मौत के आंकड़े प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की फिर बढ़े…. फिर 17 संक्रमितों की मौत के साथ कुल 2500 के करीब पहुंचा आंकड़ा…..प्रदेश में 1500 ज्यादा मरीज भी मिले….देखिये कहां कितने मरीज, कहां कितनी हुई मौत

मौत के आंकड़े प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की फिर बढ़े…. फिर 17 संक्रमितों की मौत के साथ कुल  2500 के करीब पहुंचा आंकड़ा…..प्रदेश में 1500 ज्यादा मरीज भी मिले….देखिये कहां कितने मरीज, कहां कितनी हुई मौत
X
By NPG News

रायपुर 10 नवंबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा कम होता नहीं दिख रहा है। औसतन हर दिन 1500 से ज्यादा मरीज प्रदेश में मिल रहे हैं, लेकिन उससे ज्यादा डरावने आंकड़े मौत के हैं। प्रदेश में औसत 12 से 15 मौतें प्रदेश में हो रही है। सोमवार के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में 1586 कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं। अच्छी बात ये है कि प्रदेश में मरीज मिलने की तुलना में स्वस्थ्य ज्यादा हुए हैं। प्रदेश में 2188 मरीज सोमवार को स्वस्थ्य भी हुए हैं। अभी छत्तीसगढ़ में 21221 मरीज एक्टिव हैं। वहीं 24 घंटे में 17 लोगों की मौत भी हुई है।

छत्तीसगढ़ में सोमवार को सबसे ज्यादा मरीज जांजगीर में 163 आये थे, वहीं रायगढ़ और कोरबा में 138-138 केस आये हैं। राजधानी रायपुर में 112 नये मरीज मिले हैं। अन्य जिलों की बात करें तो दुर्ग में 123, राजनांदगांव में 96, बालोद में 107, बेमेतरा में 45, कबीरधाम में 37, धमतरी में 31, बलौदाबाजार में 62, महासमुंद में 59, गरियाबंद में 58, बिलासपुर में 86, मुंगेली में 27, सरगुजा में 47, कोरिया में 31, सूरजपुर में 17, बलरामपुर में 10, जशपुर में 28, बस्तर में 31, कोंडागांव में 28, दंतेवाड़ा में 30, सुकमा में 16, कांकेर में 41, नारायणपुर में 4, बीजापुर में 11 मरीज मिले हैं।

17 संक्रमितों की मौत की बात करें तो बलौदाबाजार में सर्वाधिक 17 संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं रायपुर में 2, कबीरधाम में 2, बेमेतरा में 2, रायगढ़ में 3, मरवाही में 1, सरगुजा और बीजापुर में 1-1 संक्रमितों की मौत हुई है।

Next Story