Begin typing your search above and press return to search.

16 की मौत-ब्रेकिंग: भीषण हादसे में 16 लोगों की मालगाड़ी से कटकर मौत…..पैदल घर लौट रहे 21 लोग थककर ट्रैक पर ही सो गए थे….प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने जताया दुख….मुआवजे का एलान, जांच के आदेश

16 की मौत-ब्रेकिंग: भीषण हादसे में 16 लोगों की मालगाड़ी से कटकर मौत…..पैदल घर लौट रहे 21 लोग थककर ट्रैक पर ही सो गए थे….प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने जताया दुख….मुआवजे का एलान, जांच के आदेश
X
By NPG News

NPG.NEWS

औरंगाबाद 8 मई 2020। महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां रेल की पटरी पर प्रवासी मजदूरों को एक मालगाड़ी ने रौंद दिया. औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास ये हादसा हुआ है, जिसमें 16 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. ये हादसा औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 6.30 बजे के करीब हुआ है. रेल मंत्री ने इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं.ट्रैक के रास्ते जा रहे मजदूर मालगाड़ी की चपेट में आ गए. ये हादसा सुबह करीब 6.30 बजे हुआ. खबरों के मुताबिक जालना की फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर जालना से भूसावल जा रहे थे मजदूर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मैंने रेल मंत्री से बात की है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ”औरंगाबाद में रेल हादसे की खबर से दुखी हूं. रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की. रेल मंत्री मामले पर नजर रखे हुए हैं. सभी जरूरी मदद की जा रही है.

पटरी पर सो रहे 21 मजदूर मालगाड़ी की चपेट में आ गए. हादसे में 16 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 मजदूर गंभीर रुप से जख्मी है. घटना में 4 मजदूर बाल-बाल बच गए. घटना सुबह 5 बजे की है, जब ये मजदूर पटरी पर सो रहे थे. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर मध्य प्रदेश के हैं.

घटना की सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल मजदूरों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

SP मोक्षदा पाटील ने बताया कि जो चार लोग हादसे में बाल-बाल बचे हैं, वे सदमे में हैं. इनकी काउंसिलिंग करनके इनसे हादसे के बारे में जानकारी ली जा रही है. मिली जानकारी के हिसाब से यह सभी मजदूर मध्यप्रदेश के थे और जालना की एक फैक्ट्री में काम कर रहे थे. लॉकडाउन के दौरान ये भी अपने घर जाने के लिए निकले थे.

हादसे पर रेलवे ने बयान जारी कहा, ‘ट्रैक पर कुछ मजदूरों को देखकर लोको पायलट ने ट्रेन रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक मजदूर उसकी चपेट में आ चुके थे। घटना बदनारपुर और करमाड स्टेशन के बीच परभानी-मनमाड़ सेक्शन की है। घायलों को औरंगाबाद सिविल अस्पताल ले जाया गया है। जांच के आदेश दिए गए हैं।’

पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया

महाराष्ट्र दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे में जानमाल के नुकसान से बेहद दुखी हूं। रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है, वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।’

Next Story