
नईदिल्ली 5 मार्च 2021. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को बड़ा कदम उठाते हुए मौजूदा कप्तान क्विटन डीकॉक को हटाकर डीन एल्गर को टेस्ट टीम नया कप्तान बनाया है। वहीं, टेंबा बावुमा को वनडे और टी-20 की कप्तानी सौंपी गई है। आईसीसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। दरअसल, इस फेरबदल से पहले तक डीकॉक ही तीनों ही फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे थे। मगर पाकिस्तान के दौरे पर इस विकेटकीपर बल्लेबाज का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, इसलिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने टीम में बड़ा कदम उठाने का फैसला किया।
South Africa have named Dean Elgar as their new Test captain while Temba Bavuma will lead the side in ODIs and T20Is 🇿🇦 pic.twitter.com/GnwVJ3GQD5
— ICC (@ICC) March 4, 2021
टीम की कमान मिलने के बाद डीकॉक अपने प्रदर्शन पर खास ध्यान नहीं पा रहे थे। हाल ही में पाकिस्तान के दौरे पर उनकी कप्तानी में टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। पहला मैच पाकिस्तान ने सात विकेट से जबकि दूसरा मुकाबला 95 रन से जीता था। वहीं, तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी दक्षिण अफ्रीकी टीमतको 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी।