धमतरी 25 जनवरी 2021. सोमवार की सुबह जिला अस्पताल परिसर में मरचुरी के पास मृत नवजात शिशु के मिलने से सनसनी फैल गई ।सूचना मिलते ही सिविल सर्जन मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर मरचुरी ले जाया गया।
सोमवार को अस्पताल खुलने के बाद महिला सफाई कर्मचारी चीरघर कीओर गई थी जिसे टंकी के बाजू में झाड़ियों के पास एक मृत नवजात शिशु दिखाई दिया। बाजू में थैला भी रखा था।इसकी सूचना उसने अपने ठेकेदार अशोक को दी। अशोक ने इसकी जानकारी सिविल सर्जन को दी। शिशु बालिका का है। इससे दो शंका जाहिर हो रही है या तो यह अवैध संतान होगा लेकिन जिस हिसाब से विकसित है संभावना कम है।दूसरा लड़की होने पर उसके परिजनों ने इसे यहां लाकर फेंक दिया होगा, क्योंकि अस्पताल में कोई भी व्यक्ति घुसकर पोस्टमार्टम घर तरफ जाकर आराम से फेंक सकता है। पीछे बाउंड्री वाल भी टूटा हुआ है पीछे से भी फेंकने की शंका जाहिर की जा रही है ।बाहर परिसर में कोई कैमरे नहीं लगाए गए हैं।
Related Posts
Spread the love