Begin typing your search above and press return to search.

एक्ट्रेस की किचन में मिली लाश: फिल्म कंचना 3 में आई थीं नजर… बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के कारण परेशान थीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस की किचन में मिली लाश: फिल्म कंचना 3 में आई थीं नजर… बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के कारण परेशान थीं एक्ट्रेस
X
By NPG News

मुंबई 24 अगस्त 2021। राघव लॉरेंस की फिल्म कंचना-3 की एक्ट्रेस और रशियन मॉडल एलेक्जेंड्रा जावी की डेड बॉडी उनके गोवा वाले फ्लैट में मिली। अलेक्जेंड्रा इस फ्लैट में अपने प्रेमी के साथ रहती थीं। एक्ट्रेस का शव किचन में लटका था और उन्हों ने लाल साड़ी पहनी हुई हुई थी। पुलिस ने एक्ट्रेस की मौत में आत्महत्या की आशंका जताई है। हालांकि मौत के पुख्ता कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।Kanchana 3 actress Commits Suicide

जानकारी के मुताबिक जावी का शव किचन में फंदे से लटका मिला और उन्होंने लाल साड़ी पहनी हुई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस को शव के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है, वहीं अभी तक पोस्टमोर्टम रिपोर्ट भी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जावी मानसिक रूप से परेशान थीं, जिसकी वजह ब्वॉयफ्रेंड के साथ उनका ब्रेकअप था। रिपोर्ट्स के मुताबिक एलेक्जेंड्रा मानसिक रूप से परेशान थी और उसके लिए दवा ले रही थी। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दवा किया जा रहा है कि बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के कारण अलेक्जेंड्रा परेशान थीं। उसके प्रेमी ने पहुंचने पर दरवाजा अंदर से बंद पाया। गोवा पुलिस ने कहा कि मामले में कोई फ़ाउल प्ले नहीं है।Actress Alexandra hanged; Will question the lover | Suicide | actress | Kanchana 3 | Alexandra Djavi | depression | manoramanews | India News | National News - Newsdir3याद दिला दें कि जावी ने साल 2019 में चेन्नई के एक फोटोग्राफर के खिलाफ यौन पीड़ित की शिकायत दर्ज करवाई थी। गौरतलब है कि कंचना 3 का निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया था। फिल्म में निक्की तंबोली भी नजर आई थीं।

Next Story