Begin typing your search above and press return to search.

सरगुजा में पिता की मौत पर बिफ़री बेटियाँ : लाठियाँ लेकर सड़क पर उतरी.. घंटो किया जाम.. पुलिस पर थी नाराज

सरगुजा में पिता की मौत पर बिफ़री बेटियाँ : लाठियाँ लेकर सड़क पर उतरी.. घंटो किया जाम.. पुलिस पर थी नाराज
X
By NPG News

अंबिकापुर,27 सितंबर 2021। ज़िले के बतौली में चार दिन से लापता ऑटो चालक नरेंद्र मिश्रा का शव इलाक़े के अनुपयोगी कुँए में मिलने के बाद उनकी तीन किशोर बेटियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए NH 43 को जाम कर दिया। तीनों बेटियों ने लाठी डंडों के साथ सड़क पर क़ब्ज़ा कर लिया और कुछ ही देर में उनके साथ ग्रामीण भी जुट गए।हालाँकि एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला की स्नेहिल समझाईश के बाद बच्चियों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया।

दरअसल किशोर बेटियों की नाराज़गी यह थी कि उनके पिता चार दिनों से ग़ायब थे और बतौली पुलिस ने बार बार के आग्रह के बाद भी गुमशुदगी दर्ज नहीं की,और आज तड़के ग्रामीणों ने अनुपयोगी कुँए में शव देखा तो मृतक की पहचान नरेंद्र मिश्रा के रुप में हुई। बेटियों की नाराज़गी का सबब यही था कि पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज नहीं की और खोजा नही।
क़रीब दो घंटे से उपर एनएच जाम रहा और अंबिकापुर से पहुँचे एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला के हस्तक्षेप के बाद बच्चियों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया। उन्हें एडिशनल एसपी ने आश्वस्त किया कि चूक के लिए जवाबदेह पर कार्यवाही होगी और मामले की पूरी जाँच होगी।

Next Story