Begin typing your search above and press return to search.

फिर महंगा हुआ सिलेंडर, दिसंबर से अबतक 225 रुपये बढ़ी कीमत, जानें आपके शहर में क्या है कीमत…

फिर महंगा हुआ सिलेंडर, दिसंबर से अबतक 225 रुपये बढ़ी कीमत, जानें आपके शहर में क्या है कीमत…
X
By NPG News

नयी दिल्ली 2 मार्च 2021। रसोई गैस की कीमत में पिछले कुछ दिनों से आग लगी हुई है और यह दिसंबर से आज तक में 225 रुपये बढ़ गया है. पिछले चार दिनों में यह दूसरी बार हुआ है कि बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत में वृद्धि हुई है. फरवरी महीने में गैस की कीमत में 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

दिल्ली में 819 और कोलकाता में 845.50 रुपये हुई रसोई गैस की कीमत

एक मार्च से रसोई गैस की कीमत और 25 रुपये बढ़ गयी है और यह दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में 819 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. जबकि कोलकाता में यह 845.50 रुपये और चेन्नई में 835 रुपये हो गयी है.

दिसंबर से अबतक में 225 रुपये महंगी हुई रसोई गैस

दिसंबर से लेकर एक मार्च तक रसोई गैस की कीमत में 225 रुपये की वृद्धि हो चुकी है. दिसंबर में गैस की कीमत 594 रुपये थी जो अब बढ़कर 819 रुपये हो गयी है. पहली बार में पचास रुपये की वृद्धि की गयी थी, उसके बाद फिर 50 रुपये बढ़ाया गया. 25 फरवरी को गैस की कीमत में 25 रुपये की वृद्धि की गयी थी और उसके बाद फिर आज एक मार्च को 25 रुपये की वृद्धि की गयी है.

Next Story