Begin typing your search above and press return to search.

CS आर.पी. मंडल व ACS सुब्रत साहू ने बूढ़ा तालाब कायाकल्प योजना का किया निरीक्षण : रमणीक केन्द्र के रूप में विकसित हो रहा है ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब

CS आर.पी. मंडल व ACS सुब्रत साहू ने बूढ़ा तालाब कायाकल्प योजना का किया निरीक्षण : रमणीक केन्द्र के रूप में विकसित हो रहा है ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब
X
By NPG News

रायपुर, 22 अक्टूबर 2020। मुख्य सचिव श्री आर. पी. मंडल एवं अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ने आज नगर निगम व रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कराए जा रहे बूढ़ा तालाब विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि समय-सीमा में इस कार्य को पूरा कर ऐसा स्वरूप दें कि यह ऐतिहासिक धरोहर सभी आयु वर्ग के लोगों को आकर्षित कर एक रमणीक केन्द्र के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाएं। इस दौरान नगर निगम आयुक्त व रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एम.डी. श्री सौरभ कुमार ने इस महत्वपूर्ण कार्य योजना के विभिन्न चरणों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्य सचिव ने तालाब के कायाकल्प की योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली एवं परिक्षेत्र का भ्रमण कर अपने सुझाव भी दिए। नगर निगम आयुक्त श्री सौरभ कुमार ने बूढ़ा तालाब उन्नयन कार्य के संबंध में उन्हें अवगत कराया कि रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं नगर पालिक निगम मिलकर रायपुर के ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब के कायाकल्प की योजना के प्रथम चरण के कार्यों को अंतिम रूप दे रहा है। बूढ़ा तालाब में क्षेत्रफल के अनुसार देश के सबसे बड़े फाउंटेन की स्थापना की जा रही है, जो विशेष आकर्षण होगी। तालाब के किनारे भ्रमण के लिए फ्लोटिंग डेक लगाए जा रहे हैं, जहां पैदल भ्रमण कर तालाब के स्वरूप का नैसर्गिक आनंद लिया जा सकेगा। यहां बन रहे दो स्तरीय पाथवे से तालाब का भव्य स्वरूप देखा जा सकेगा। इस परिसर में विशाल प्रवेश द्वार, म्यूजिकल फाउंटेन और टनल फाउंटेन इस तालाब की खूबसूरती को बढ़ाएंगे। आकर्षक लैंडस्कैपिंग, लेजर शो, रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगाते तालाब के दीवारों पर हो रही पेंटिंग से तालाब का स्वरूप और भी निखरेगा। उन्होेंने बताया कि तालाब पर बोटिंग की भी व्यवस्था की जा रही है। निरीक्षण के दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक (तकनीकी) श्री एस.के. सुंदरानी, मैनेजर सिविल श्री एस.पी. साहू, नगर निगम के सहायक यंत्री श्री लोकेश चंद्रवंशी भी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव श्री मंडल व अपर मुख्य सचिव श्री साहू ने ऐतिहासिक धरोहर के रूप में प्रतिष्ठित बूढ़ा तालाब के कायाकल्प की इस योजना की सराहना करते हुए अपना मार्गदर्शन भी प्रदान किया। उन्होंने कहा है कि तय समय सीमा में कार्य को पूर्ण कर एक आकर्षक व सभी के रूचिकर रमणीक स्थल के रूप में बूढ़ा तालाब को विकसित कर जल्द ही शहर को एक बड़ी सौगात दें।

Next Story