CRPF डीजी कुलदीप सिंह को मिला NIA का एडिश्नल चार्ज…… YC मोदी की लेंगे जगह….रिटायरमेंट के बाद मोदी को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
नई दिल्ली 29 मई 2021। सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. कुलदीप सिंह यह कार्यभार 1 जून से संभाल लेंगे, क्योंकि वर्तमान एनआईए प्रमुख वाईसी मोदी 31 मई 2020 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. माना जा रहा है कि सेवानिवृत्ति के बाद केंद्र सरकार उन्हें अन्य किसी महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति दे सकती है.
वाईसी मोदी ने एनआईए ने अनेक महत्वपूर्ण ऑपरेशन को अंजाम दिया
एनआईए डीजी के तौर पर वाईसी मोदी ने लगातार तीन सालों से ज्यादा समय तक कार्य किया और उनके कार्यकाल के दौरान एनआईए ने अनेक महत्वपूर्ण ऑपरेशन को अंजाम दिया. इनमें जम्मू कश्मीर का आतंकवादी नेता गठजोड़ और आतंकवादी पुलिस गठजोड़ समेत अन्य मामले भी शामिल हैं.
वाईसी मोदी के कार्यकाल में ही एनआईए ने सीआरपीएफ के 40 जवानों पर हुए आतंकवादी हमले की घटना के राज को सफलतापूर्वक समझाया और कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अनेक लोगों की गिरफ्तारियां भी की. सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि कश्मीर में चल रहे इन एम मामलों में जितने भी लोगों को गिरफ्तार किया गया, उनमें से किसी की जमानत नहीं हो सकी है.
वाईसी मोदी के कार्यकाल में ताजा मामला एंटीलिया केस
वाईसी मोदी के कार्यकाल में ही सबसे ताजा मामला मुंबई का एंटीलिया कांड रहा, जिसकी शुरुआत विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी से हुई थी, लेकिन एनआईए ने जब उसकी जांच शुरू की तो मामले का जांचकर्ता ही मुख्य आरोपी बन गया और फिर उस मामले की जांच की आंच महाराष्ट्र के तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख तक पहुंची, जिन्हें बाद में इस्तीफा देना पड़ा.
वाईसी मोदी का नाम सीबीआई निदेशक की दौड़ में भी शामिल था और यह माना जा रहा था कि वह सबसे मजबूत दावेदारों में से एक हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा इस मामले में जिन अधिकारियों का कार्यकाल 6 महीने से कम है, उनके नाम हटाए जाने की अनुशंसा करने पर वाईसी मोदी इस दौड़ से बाहर हो गए.