Begin typing your search above and press return to search.

सेविंग अकाउंट खुलवाने वाले करोड़ों ग्राहकों को लगा झटका!…इस बैंक ने ब्याज में की कटौती… पढ़ें पूरी खबर

सेविंग अकाउंट खुलवाने वाले करोड़ों ग्राहकों को लगा झटका!…इस बैंक ने ब्याज में की कटौती… पढ़ें पूरी खबर
X
By NPG News

नईदिल्ली 2 जून 2020। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने बड़ा फैसला लेते हुए लोन की दरों के साथ-साथ बचत खाते पर ब्याज दरों को भी घटा दिया। बैंक ने एक रिलीज जारी कर बताया कि उसने बचत खातों पर ब्याज दर में भी कटौती की है। बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दर को 0.50 फीसद घटाकर 3.25 फीसद कर दिया है। बैंक ने बताया कि नई दरें एक जुलाई से प्रभावी हो जाएंगी।

1 जुलाई से बैंक के बचत खाते पर अधिकतम 3.25 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा। पीएनबी के बचत खाते में 50 लाख रुपए तक के बैलेंस पर 3 फीसदी सालाना और 50 लाख से ज्यादा के बैलेंस पर 3.25 फीसदी सालाना की ब्याज दर के हिसाब से ब्याज मिलेगा। इससे पहले देश का सबसे बड़े बैंक एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी बचत कहते पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की थी।

एसबीआई ने 15 अप्रैल से सभी प्रकार की बचत खाते के लिए अपनी ब्याज दर 0.25 फीसदी घटाकर 2.75 फीसदी की थी। इसमें अब जमा पर 2.75 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है, जो पहले 3 फीसदी था। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक ने भी मई में बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की थी। अब 1 लाख रुपए तक के जमा पर 3.50 फीसदी वहीं 1 लाख से ज्यादा रुपए जमा होने पर 4 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। इससे पहले 1 लाख रुपए तक के जमा पर 3.75 फीसदी और एक लाख से ज्यादा के जमा पर 4.50 फीसदी ब्याज मिल रहा था।

रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) ने मई में ब्याज दरें 0.40 फीसदी तक घटा दी हैं. अब रेपो रेट 4.40 फीसदी से घटकर 4 फीसदी पर आ गई है। आरबीआई के फैसले से होम लोन की दरें 15 साल में सबसे निचले स्तर पर आ गई हैं। इसका मतलब है कि रिजर्व बैंक द्वारा यह कदम उठाए जाने से बहुत से लोगों को अब अपने मकान का सपना पूरा होता दिख रहा होगा। बता दें कि पिछले ​दिनों लगातार आरबीआई ने रेट कट किया है, जिससे लोन की दरें भी बैंकों ने घटाई हैं। हालांकि अगर आप होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो एक बार प्रमुख बैंकों की ब्याज दरों को जरूर देख लेना चाहिए, जिससे आपकी बचत हो सके।

कौन सा बैंक सेविंग अकाउंट पर दे रहा कितना ब्याज?

बैंक ब्याज दर (%)
इलाहाबाद बैंक 3.50
बैंक ऑफ इंडिया 3.25- 3.50
बैंक ऑफ बड़ौदा 3.00- 3.25
ऐक्सिस बैंक 3.50- 4.00
आईडीबीआई बैंक 3.50- 4.00
एचडीएफसी बैंक 3.25- 3.75
आईसीआईसीआई बैंक 3.25- 3.75
बंधन बैंक 4.00- 7.15
यस बैंक 5.00- 6.25
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट 4.00
Next Story