डकैती की योजना बनाते पकड़ाए अपराधी: सात आरोपी,पिस्टल, कारतूस और हथियारों समेत पकड़ाए..बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम
दुर्ग,13 जुलाई 2021। डकैती समेत बड़ी वारदात को अंजाम देने की नियत से हथियारं समेत लामबंद हुए अपराधिक इतिहास रखने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। इन आरोपियों के पास से ऑटोमेटिक पिस्टल, मैगज़ीन और ज़िंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना का हवाला देते हुए दावा किया है कि खुर्सीपार केनाल रोड स्थित घर में हथियारबंद लोगों को घेरकर पकड़ा गया।जिस घर से सभी लोग मिले वह इंदर उर्फ टकली का था। इन लोगों के पास से 7.65 बोर की ऑटोमैटिक पिस्टल, 4 मैग्जीन और 14 ज़िंदा कारतूस के साथ साथ धारदार हथियार और एक नक़ली पिस्टल भी बरामद हुई है।
दुर्ग पुलिस ने बताया है कि पकड़ाए आरोपियों का बहुत सा अपराधिक रिकॉर्ड रहा है। दुर्ग पुलिस ने पुराने गैंगस्टर विनोद बिहारी को भी सतना से गिरफ़्तार किया है। विनोद बिहारी के ख़िलाफ़ सात लाख रुपये धमका कर लेने का आरोप बीते अप्रैल से दर्ज था।