Begin typing your search above and press return to search.

Zomato Lucknow Paneer Case: सावन व्रत में ध्रम भ्रष्ट! जोमैटो से ऑर्डर किया पनीर, परोस दिया चिकन, बिगड़ी युवक की तबीयत

Paneer Ki Jagah Bhej Diya Chicken: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाल मामला सामने आया है, जहां दो युवकों को जोमैटो से पनीर मंगवाना भारी पड़ गया। दरअसल हुआ यूं कि दो युवकों ने जोमैटो से पनीर मंगवाया, लेकिन रेस्टोरेंट ने लापरवाही के चलते उन्हें चिकन भेज दिया गया। जिसे खाने के बाद एक युवक की तबीयत बिगड़ गई। दोनों युवकों ने सावन सोमवार का व्रत रखा था, ऐसे में मामला और बिगड़ गया। युवकों ने रेस्टोरेंट पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।

सावन व्रत में ध्रम भ्रष्ट! जोमैटो से ऑर्डर किया पनीर, परोस दिया चिकन, बिगड़ी युवक की तबीयत
X
By Chitrsen Sahu

Paneer Ki Jagah Bhej Diya Chicken: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाल मामला सामने आया है, जहां दो युवकों को जोमैटो से पनीर मंगवाना भारी पड़ गया। दरअसल हुआ यूं कि दो युवकों ने जोमैटो से पनीर मंगवाया, लेकिन रेस्टोरेंट ने लापरवाही के चलते उन्हें चिकन भेज दिया गया। जिसे खाने के बाद एक युवक की तबीयत बिगड़ गई। दोनों युवकों ने सावन सोमवार का व्रत रखा था, ऐसे में मामला और बिगड़ गया। युवकों ने रेस्टोरेंट पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

यह पूरा मामला गोमती नगर के पंचवटी कॉलोनी का है। बताया जा रहा है कि दो युवकों ने सावन सोमवार का व्रत रखा था, जिन्होंने जोमैटो से पनीर मंगवाया था, लेकिन उन्हें पनीर की जगह पर चिकन परोस दिया गया। युवकों ने चिकन को पनीर समझकर खा लिया, जिसके बाद युवक की तबीयत बिगड़ गई। जब उन्हें रेस्टोरेंट की इस करतूत का पता चला तो वह भड़क गए। उन्होंने रेस्टोरेंट पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।

रेस्टोरेंट संचालक ने मानी गलती

मामले में युवक का कहना है कि उसने जैसे ही पनीर समझकर चिकन का एक निवाला खाया तो वह समझ गया कि यह पनीर नहीं बल्कि कुछ और है। स्वाद चखने के बाद वह समझ गए कि उन्हें चिकन परोस दिया गया है, जिसके बाद उन्होंने रेस्टोरेंट पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराया। इधर इस मामले में रेस्टोरेंट संचालक ने अपनी गलती मान ली है।

पूरे मामले की जांच जारी

इधर इस मामले में थाना प्रभारी विभूतिखंड सुनिल कुमार का कहना है कि पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ है। जिसके संबंध में लिखित शिकायत भी की गई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Next Story