Begin typing your search above and press return to search.

Punnet Superstar Fir: यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार पर FIR: वीडियो बनाकर कहा था- मायावती मम्मी मेरे को...

YouTober Punnet Superstar Par FIR: गाजियाबाद: यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर पुनीत सुपरस्टार (Punnet Superstar) इन दिनों मुश्किलों में फंस गए हैं। दरअसल, उन्होंने एक वीडियों में बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद पुनीत सुपरस्टार (Punnet Superstar) पर FIR दर्ज कराई गई है। वहीं पुनीत सुपरस्टार ने भी सामने आकर माफी मांगी है।

यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार पर FIR: वीडियो बनाकर कहा था-  मायावती मम्मी मेरे को...
X
By Chitrsen Sahu

YouTober Punnet Superstar Par FIR: गाजियाबाद: यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर पुनीत सुपरस्टार (Punnet Superstar) इन दिनों मुश्किलों में फंस गए हैं। दरअसल, उन्होंने एक वीडियों में बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद पुनीत सुपरस्टार (Punnet Superstar) पर FIR दर्ज कराई गई है। वहीं पुनीत सुपरस्टार ने भी सामने आकर माफी मांगी है।

पुनीत सुपरस्टार ने सुप्रीमों मायावती पर बनाया था वीडियो

हाल ही में यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर पुनीत सुपरस्टार (Punnet Superstar) ने एक वीडियो बनाया था। जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे थे कि 'मायावती मम्मी मेरे को आप बहुत याद आती हो। आप कहां चली गई हो।' यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बवाल शुरु कर दिया।

पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ FIR दर्ज

गाजियाबाद बहुजन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने इसे बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमों मायावती का अपमान बताया। साथ ही शालीमार थाने में पहुंचकर पुनीत सुपरस्टार (Punnet Superstar) के खिलाफ FIR दर्ज करा दी। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। पुलिस का कहना है कि वीडियो के सच्चाई की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुनीत सुपरस्टार ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

शालीमार थाने में FIR दर्ज होते ही यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर पुनीत सुपरस्टार (Punnet Superstar) ने वीडियो बनाकर इस पूरे मामले में माफी मांगी है। उन्होंने वीडियो बनाकर कहा कि 'मेरा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी।'

सोशल मीडिया पर करते हैं अगीबो गरीब हरकत

बता दें कि पुनीत सुपरस्टार (Punnet Superstar) गाजियाबाद के रहने वाले हैं। जो कि यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर है। वह अपनी अगीबो गरीब हरकतों से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। साथ ही अपने बयानों और हरकतों के लिए विवादों में भी घिरे रहते हैं। लेकिन इस बार उन्हें बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमों मायावती पर वीडियो बनाना महंगा पड़ गया।

Next Story