Begin typing your search above and press return to search.

Varanasi Farji Call Center: फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश: पकड़े गए 32 युवक-युवती, चल रहा था ये गलत काम

Varanasi Me Farji Call Center Ka Pardafash: वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। जहां से साइबर ठगी की जा रही थी। पुलिस ने मौके से 32 युवक-युवतियों को पकड़ा है।

Varanasi Farji Call Center: फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश: पकड़े गए 32 युवक-युवती, चल रहा था ये गलत काम
X

Varanasi Farji Call Center

By Chitrsen Sahu

Varanasi Me Farji Call Center Ka Pardafash: वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। जहां से साइबर ठगी की जा रही थी। पुलिस ने मौके से 32 युवक-युवतियों को पकड़ा है।

आधी रात पुलिस ने दी दबिश

जानकारी के मुताबिक, साइबर ठगी के लिए फर्जी कॉल सेंटर रोहनियां थाना क्षेत्र के अखरी में संचालित हो रहा था। बुधवार रात पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जहां का नजारा देख पुलिस भी भौचक्का रह गई। आधी रात 30 से ज्यादा युवक-युवती कॉल पर जुड़े थे। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल, लैपटॉप और कम्प्यूटर अपने कब्जे में लेकर सभी को फर्श पर बैठा दिया। इस दौरान अपने चेहरे छुपाते हुए नजर आए।

स्कीम के जरीए कर रहे थे ठगने का काम

पुलिस ने जब मामले की जांच शुरु की तो खुलास हुआ की साइबर ठगी के लिए कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। जिसे दो मैनेजर संचालिक कर रहे थे। यहां से लोगों को लोन, निवेश, पार्सल और अन्य स्कीम के जरीए ठगने का काम कर रहे थे। जिसका नेटवर्क विदेशों तक फैला हुआ है। पुलिस को मौके से कई लोगों के खाते भी मिले हैं। जिसमें ट्रांजेक्शन भी किया गया है।

32 युवक-युवती हिरासत में

इस मामले में डीसीपी प्रमोद कुमार ने कहा कि रोहनियां थाना क्षेत्र में साइबर ठगी के लिए फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। जहां से लोगों को लोन, निवेश, पार्सल और अन्य स्कीम के जरीए ठगने का काम कर रहे थे। जिसका नेटवर्क विदेशों तक फैला हुआ है। मौके से कोलकाता सहित अन्य राज्यों के 32 युवक-युवतियों को पकड़ा गया है। जिनके कब्जे से 35 से ज्यादा लैपटॉप, मोबाइल और कम्प्यूटर जब्त किया गया है।

Next Story