Udaipur Call Girl Murder: कॉल गर्ल की प्रेम कहानी का खौफनाक अंत, Google सर्च से खुला कातिल आशिक का राज, जानिए क्यों मारकर जलाया?...
Udaipur Call Girl Murder: एक कॉल गर्ल और उसके दलाल प्रेमी की प्रेम कहानी का खौफनाक अंत हो गया है। हाल ही में उदयपुर के मदार इलाके के शमशान में मिली महिला की अधजली लाश मिली थी। इस दिल दहला देने वाली घटना की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Udaipur Call Girl Murder: राजस्थान के उदयपुर में बीते दिनों शमशान में आधी रात को लोगों ने एक युवती का अधजला शव देखा गया, जिसको देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे। इस मामले में उदयपुर पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने जो खुलासा किया है, उसको सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। हत्या करने के बाद आरोपी अपनी प्रेमिका की डेड बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए कार में ही रखकर घूमता रहा। यह घटना 11 फरवरी का है। वही पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के अनुसार, युवती की पहचान आरती कुमारी के रूप में हुई, जो साउथ दिल्ली के बरपुर-जैतपुर की रहने वाली थी। युवती एक कॉल गर्ल थी और उदयपुर के समीप बड़ी गांव में ग्रेटर कैलाश कॉलोनी में कमरा किराए से लेकर रह रही थी। हत्यारे का नाम विनोद कुमार टांक है, जो बड़ी गांव का रहने वाला है। दोनों की पहचान काम के दौरान हुई और अवैध संबंध शुरू हो गए।
कैसे हुआ मामले का खुलासा?
पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 100 से अधिक मोबाइल नंबरों की जांच की। आखिरकार पुलिस को एक संदिग्ध क्रेटा कार मिली, जिसकी जानकारी जुटाने के बाद पुलिस आरोपी विनोद टांक तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या है हत्या की वजह?
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतका लगातार विनोद से तरह-तरह की मांगें कर रही थी, जिससे परेशान होकर उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। आरोपी विनोद ने पहले मृतका का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को कार में डालकर मदार श्मशान ले गया। वहां पेट्रोल डालकर शव को आग लगा दी और फरार हो गया।
मृतका और विनोद का संबंध
उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि मृतका मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली थी, लेकिन पिछले एक साल से उदयपुर में विनोद टांक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पुलिस के मुताबिक, दोनों ही एस्कॉर्ट सर्विस का काम करते थे। फिलहाल, मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं, आरोपी विनोद से पूछताछ जारी है। पुलिस इस मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसमें और कोई व्यक्ति शामिल था या नहीं।