Begin typing your search above and press return to search.

Surguja Crime News: पटवारी गिरफ्तार: दो शिक्षक सहित तीन लोगों से की 14 लाख रुपए की ठगी, जमीन बिक्री के नाम पर लगाया चूना

CG News:–पटवारी ने तीन शिक्षकों को दूसरे की जमीन दिखा बिक्री की बात कह चुना लगा दिया। उनसे 14 लाख रुपए वसूल लिए। शिक्षकों को जब न जमीन मिली ना रुपए वापस मिले तो उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिक्षकों की रिपोर्ट पर आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है।

Surguja Crime News: पटवारी गिरफ्तार: दो शिक्षक सहित तीन लोगों से की 14 लाख रुपए की ठगी, जमीन बिक्री के नाम पर लगाया चूना
X

Surguja Crime New

By Chitrsen Sahu

Ambikapur अंबिकापुर। अंबिकापुर जिले में पटवारी ने तीन शिक्षकों को चूना लगा दिया। दूसरे व्यक्ति की जमीन को बिक्री होने की बात कह शिक्षकों से 14 लाख रुपए वसूल लिए। जब ना जमीन की रजिस्ट्री हुई ना रकम वापस मिला तब तीनो शिक्षकों को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने मामले की शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला धौरपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार मुनेश्वर राम पर शिक्षक के पद पर नौकरी करते हैं। हल्का पटवारी ग्राम करौली जीवन प्रकाश एक्का के द्वारा उन्हें खसरा नंबर 203 रकबा 0.124 हेक्टेयर जमीन को दिखाया और कहा कि यह जमीन करौली निवासी हिरमनिया की है। इसे वह बिक्री करना चाहते हैं और 16 लाख रुपए में बिक्री कर देंगे। जिस प्रशिक्षक मुनेश्वर राम ने अपने साथी शिक्षक अनूकदास और शिक्षक सूर्य देव तिग्गा के साथ मिलकर जमीन खरीदने का सौदा किया। तीनो ने पैसे की व्यवस्था की और 26 दिसंबर 2024 को 9 लाख रुपए पटवारी जीवन प्रकाश एक्का को दे दिया। पटवारी ने अपना और जमीन मालिक हिरमनिया का नाम लिखकर रुपए प्राप्त करने का हस्ताक्षर कर प्रार्थी को 50 रुपए के स्टाम्प में लिखापढ़ी कर दे दिया।

कुछ दिनों बाद जमीन मालिक का तबीयत खराब होने की बात पटवारी जीवन प्रकाश एक्का के द्वारा कही गई और इलाज के लिए रुपयों की व्यवस्था करने की बात बोल 4 जनवरी 2025 को फिर से पांच लाख 12 हजार 950 रुपए लिया गया और पुराने वाले स्टांप में ही खाली स्थान में रुपए प्राप्त करने का हस्ताक्षर करके दे दिया।

रुपए प्राप्त करने के बाद लगातार 10 महीने तक तीनों शिक्षक पटवारी को जमीन रजिस्ट्री करने कि जब भी बात कही जाती थी तो पटवारी उन्हें घुमाने लगा। जिस पर तीनों शिक्षक सीधे जमीन मालिक हिरमनिया से जाकर मिले। तब हिरमनिया के द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा कोई जमीन बिक्री नहीं किया जा रहा है, न ही पटवारी जीवन प्रकाश सिक्का को उन्होंने जमीन बेचने के लिए अधिकृत किया है।

जानकारी मिलने पर तीनों शिक्षकों ने पटवारी को पैसे वापस करने के लिए कहा। जिस पर पटवारी ने कागज में जल्द ही पैसा वापस करने की बात लिख कर दे दी। पर काफी दिनों बाद भी वह टाल मटोल करता रहा। जिस पर तीनों शिक्षकों ने धौरपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने हल्का पटवारी जीवन प्रकाश एक्का को पकड़ कर उससे स्टाम्प की लिखापढ़ी जप्त की। उससे पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम जीवन प्रकाश एक्का, पिता निर्मल एक्का उम्र 38 वर्ष साकिन सिलसिला थाना लुण्ड्रा का होना बताया। आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर अदालत में पुलिस ने प्रस्तुत किया।

Next Story